छपरा के एसपी कुमार आशीष: निष्पक्षता और जनसेवा की मिसाल
छपरा के एसपी कुमार आशीष ने एक बार फिर अपनी निष्पक्षता और उत्कृष्ट कार्यशैली से राज्यभर में सराहना हासिल की है। मकेर थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को एक कारोबारी से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। एसपी ने अपराध में लूटे गए रुपये बरामद कराए और मामले को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अंजाम तक पहुंचाने की बात कही। इस घटना की जांच के बाद आरोप सही पाए गए, जिसके तहत संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित किया गया। बिहार पुलिस विभाग में इस कार्रवाई ने हलचल मचा दी है। कुमार आशीष ने जनता से पुलिस के अवैध कार्यों की जानकारी साझा करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उनकी निष्पक्षता और नागरिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें जनप्रिय बना दिया है।

पटना/सारण छपरा (अशोक/विशाल)
- उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए लगातार पुरस्कृत होते रहने वाले आई पी एस अफसर कुमार आशीष ने बतौर छपरा एसपी एक और उत्कृष्ट कार्य को अंजाम दिया
- मकेर थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार को कारोबारी से 32 लाख रूपये छीनने के मामले में गिरफ्तार कर छीने गए रूपयों को बरामद कराया
- अब स्पीडी ट्रायल से आरोपी थानेदार को दिलाएंगे सजा
सारण छपरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने छपरा जिले के मकेर थाना के थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार को एक कारोबारी से डरा धमकाकर 32 लाख रूपये छीनने के आरोप में गिरफ्तार कराकर कारोबारी से छीने गए उक्त 32 लाख रूपये को बरामद करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर उस पर विभागीय कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू की है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस के उक्त अधिकारी पर की गई ऐसी सख्त कार्रवाई किए जाने की खबर फैलते ही राज्य भर के पुलिस महकमें में तहलका मच गया है।
एसपी कुमार आशीष ने कहा है कि ऐसे अवैध कार्य करने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी या पुलिस कर्मी के विरूद्ध वह कठोर कार्रवाई करेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी को पुरस्कृत भी करेंगे।उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी पुलिस अधिकारी , पुलिस कर्मी के द्वारा किए जाने वाले इस तरह के अवैध कार्य की सूचना उन्हें जरूर दें।
छपरा के पुलिस अधीक्षक के रूप में एसपी कुमार आशीष द्वारा की गई इस तरह की सख्त कार्रवाई की चर्चा सूबे बिहार के चप्पे चप्पे में फैल गई है। चर्चा हो रही है कि एसपी कुमार आशीष जहां भी पदस्थापित होते हैं वहां नागरिक सुरक्षा के प्रति समर्पित रहते हुए अपनी निष्पक्ष कार्रवाई से जनता का दिल जीत लेते हैं और लोकप्रिय हो जाते हैं।
सारण जिला पुलिस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , दिनांक 10 जनवरी को नगर थानांतर्गत के छपरा रौजा निवासी एक कारोबारी रोहन कुमार पिता स्व० राजकुमार गुप्ता अपने कारोबार के सिलसिले में 64 लाख रूपये लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे कि रास्ते में रेवा घाट से एक किलोमीटर पहले ही मकेर थाना की पुलिस गाड़ी से उन्हें ओवरटेक कर रोका गया और कारोबारी की गाड़ी में शराब होने की जांच के नाम पर कारोबारी की गाड़ी की तलाशी करते हुए गाड़ी में रखे रूपयों की दो थैलियों में से 32 लाख वाली एक थैली ले लिया और कारोबारी को चुप रहने की धमकी देते हुए धमकाया कि तुमलोगों को शराब और गांजा के केस में फंसा देंगे।
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ मढ़ौरा से त्वरित गति से जांच पड़ताल कराया तो उक्त घटना सत्य पाया गया।
लिहाजा , एसपी के आदेश से थानाध्यक्ष को तत्क्षण गिरफ्तार कर कारोबारी से लूटे गए 32 लाख रूपये बरामद किया गया और उक्त मामले में पीड़ित कारोबारी रोहन कुमार के लिखित बयान पर धारा 126(2) , 127(2) , 115(2) , 308(2) , 308(5) , 3(5) बी एन एस के अंतर्गत मकेर थाना कांड संख्या 5 / 25 दिनांक 10 जनवरी 25 दर्ज किया गया।
पुलिस महकमें में बिहार भर में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के कारण लगातार पुरस्कृत होते रहने वाले आई पी एस अफसर कुमार आशीष ने बतौर छपरा पुलिस अधीक्षक कहा है कि वह इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने की कार्रवाई कराएंगे और इस मामले में फरार हुए वाहन चालक और लाइनर को भी गिरफ्तार कराएंगे।