पूर्णिया एस पी के दिशा निर्देश पर चौकस पूर्णिया पुलिस ने एक दिन में 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की

पूर्णिया जिले की पुलिस ने 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व विशेष अभियान चलाया, जिसमें 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 13 अभियुक्त गैर जमानतीय थे। इस अभियान के तहत शराब, आर्म्स एक्ट, और अन्य मामलों में भी गिरफ्तारियाँ की गईं। पुलिस ने 71 लीटर देशी शराब, 8.05 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा, और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इसके अतिरिक्त, विभिन्न आपत्तिजनक वस्तुओं की भी जब्ती की गई, जैसे 6 डिब्बे सरसों तेल, 2 डिब्बे नारियल तेल, और अन्य सामान। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान, 1 लाख 43 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूले गए। पूर्णिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के दिशा निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई, जिससे जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिली है।

पूर्णिया एस पी के दिशा निर्देश पर चौकस पूर्णिया पुलिस ने एक दिन में 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • एक हथियार और दो जिंदा कारतूस सहित 71लीटर देशी शराब भी किए जब्त
  • जबकि वाहन चेकिंग में बतौर जुर्माने वसूले 1 लाख 43 हजार रूपए

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के कड़े दिशा निर्देश के आलोक में पूर्णिया जिले की पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व गत 13 अगस्त को सिर्फ एक दिन में 34 अभियुक्तों सहित गैर जमानतीय 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

14 अगस्त को पूर्णिया जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई ताजा तरीन सूचना के मुताबिक , इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न अन्य कांडों के सिलसिले में 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

जबकि शराब से जुड़े कांडों में 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

आर्म्स एक्ट के मामले में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक , इस अभियान के अंतर्गत पूर्णिया पुलिस को 1 देशी कट्टा सहित 2 जिंदा कारतूस की बरामदगी में भी सफलता हासिल हुई है।

जबकि 2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन सहित पूर्णिया जिले की पुलिस के द्वारा 6 डिब्बा सरसों तेल , 2 डिब्बा नारियल तेल , 10 पीस माचिस का डिब्बा , 6 पीस नीम साबुन , 1 पीस चाय पत्ती के डिब्बे सहित 5 पीस चाय पत्ती पाउच और 4 पीस सर्फ पैकेट की जब्ती भी सफलता पूर्वक की गई।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक , पूर्णिया जिले की पुलिस ने महज एक दिन की कार्रवाई के दौरान 13 अगस्त को 71 लीटर देशी शराब सहित 8 . 05 ग्राम स्मैक की भी बरामदगी भी सफलता पूर्वक की।

जबकि दूसरी ओर , पूर्णिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत बतौर जुर्माने 1 लाख 43 हजार रूपए की वसूली भी की।