बिहार कांग्रेस की हरित क्रांति स्थली किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन बतौर ऑब्ज़र्वर पहुंचे लखनऊ
बिहार कांग्रेस की हरित क्रांति स्थली किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन बतौर ऑब्ज़र्वर पहुंचे लखनऊ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक
सीमांचल (विशाल कुमार)
बिहार प्रदेश में कांग्रेस के लिए हरित क्रांति की स्थली बने किशनगंज के कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन मंगलवार 29 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के संचालन में भागीदारी निभाने के लिए उत्तरप्रदेश पहुंच गए हैं ।
किशनगंज के कांग्रेस विधायक को कांग्रेस की केंद्रीय कमिटी ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उत्तरप्रदेश में तैनात किया है।
कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन मंगलवार 29 दिसंबर को इस क्रम में लखनऊ में द ग्रांड जेबीआर होटल में पहुंचे जहां पहुंचते ही वह चीफ ऑब्जर्वर उत्तर प्रदेश माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में आयोजित महत्पूर्ण चुनावी बैठक में शामिल हुए।
उक्त बैठक में विभिन्न राज्यों से आए कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वरों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आलोक में उनकी विधानसभा वार जिम्मेदारियों और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी , राज्यसभा सांसद दीपक सिंह हुडा जी, सेक्रेटरी इंडियन नैशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश तौकीर आलम जी सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहें।