अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को अपराधियों ने उड़ाने की धमकी दी

अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को अपराधियों ने मोबाइल मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी नेपाल के एक नंबर से भेजी गई है, जिसमें अपराधियों ने सांसद को ग्रेनेड बम और गोलियों से उड़ाने की चेतावनी दी है। सांसद ने इस मामले में अररिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कुख्यात बदमाश दिनेश राठौर और उसके भाई विनोद राठौड़ का नाम शामिल है। इससे पहले 2013 में भी प्रदीप सिंह को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसमें दिनेश राठौर का नाम सामने आया था। सरकार ने इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को अपराधियों ने उड़ाने की धमकी दी

सीमांचल  (अशोक कुमार)

सीमांचल के बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार में चिंता व्याप्त होने लगी है।

कुछ दिन पहले सीआईडी आईबी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट पर सीमांचल के लोकप्रिय विधान पार्षद सह बिहार सरकार के मंत्री सह बिहार प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की सुरक्षा व्यवस्था को सरकार ने मजबूत करते हुए डॉ दिलीप जायसवाल की सुरक्षा में सीआरपीएफ की टीम को तैनात कराया है।

और अब नई खबर आई है कि सीमांचल के अररिया संसदीय क्षेत्र के सिटिंग बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह को अपराधी तत्वों ने जान मारने की धमकी खुले तौर पर मोबाइल मैसेज भेजकर दे दी है।

बीते 1 सितंबर को अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपराधियों ने सांसद को ग्रेनेड बम और गोलियों की बौछार से उड़ाने की धमकी दी है।

जिसके आलोक में सांसद प्रदीप सिंह ने एक प्राथमिकी अररिया के नगर थाने में दर्ज करा दी है।

जबकि इसके पहले 17 मई 2013 में भी इस सांसद को पटना प्रवास के दौरान इसी तरह की धमकी मिली थी तो उसके संबंध में प्राथमिकी पटना के कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी और कोतवाली थाने की पुलिस ने लगे हाथ धमकी देने वाले अपराधियों में से एक को दबोच भी लिया था तो उक्त अपराधी ने स्वीकारा था कि उसने वह धमकी अररिया के कुख्यात बदमाश दिनेश राठौर के निर्देश पर दी थी।

धमकी की दूसरी ताजा घटना में भी उसी दिनेश राठौर के गिरोह का ही हाथ प्रकाश में आया है।

2 सितंबर 2024 को अररिया नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 459/24 के अनुसार , बीजेपी के अररिया सांसद प्रदीप सिंह को टेक्स्ट मैसेज के द्वारा नेपाल के मोबाइल नंबर से विनोद राठौड़ नामक अपराधी ने धमकाया है कि यह मेरा आखिरी वार्निंग है कि या तो मेरे भाई दिनेश राठौर को जेल से छुड़ाओ या अररिया जेल गेट पर मेरे भाई को 10 लाख रूपये पहुंचाओ।

धमकाया गया कि ऐसा नहीं करने पर अररिया में जहां कहीं भी रहोगे ग्रेनेड बम और गोलियों की बौछार से तुमको उड़ा देंगे।

सांसद प्रदीप सिंह ने बिनोद राठौड़ नामक अपराधी पर उक्त धमकी देने का आरोप लगाते हुए बताया है कि उन्हें नेपाल के फ़ोन नंबर 9779819067748 से उक्त धमकी टेक्स्ट मैसेज भेजकर दी गई है।