पूर्णिया सहित सीमांचल के चारो जिले में आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
पूर्णिया सहित सीमांचल के चारों जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नामांकन चारों अनुमंडल कार्यालयों में होगा और स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती शामिल है। एसपी ने बताया कि 111 अपराधियों के खिलाफ सीसीए और 75 के खिलाफ सीसीएस की कार्रवाई की गई है, जिनमें कई को जिला बदर और थाना बदर किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक स्वीटी शहरावत ने स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप में चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर व्यवस्था निरीक्षण किया
- एस पी के अनुसार 111 अपराधियों के खिलाफ सी सी ए और 75 के खिलाफ सी सी एस लगाकर जिला बदर और थाना बदर की हुई कार्रवाई
- नामांकन स्थल से एक सौ मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में आज से उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगा। इसको लेकर रविवार 12 अक्टूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार भा०प्र०से० और पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत (भा०पु०से०) द्वारा संयुक्त रूप से सभी कोषांगों का निरीक्षण किया गया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज से सभी सातों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन चारों अनुमंडल कार्यालय में होगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा और इस संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां का जायजा ले लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत भा०पु०से० द्वारा कहा गया कि नामांकन को लेकर बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गई है।
उन्होंने कहा कि अब तक 111 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें 75 लोगों के खिलाफ सीसीएस लगाया गया है। जिसके तहत जिला बदर और थाना बदर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराई जा रही है। इसके लिए केन्द्रीय बल सीएपीएफ और अन्य पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है ।