पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा: सुरक्षा के नए प्रहरी, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई!
पूर्णिया के नए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके निर्देश पर पूर्णिया पुलिस ने हाल ही में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ये लुटेरे 27 अगस्त को बायसी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 16,321 रुपये लूटने और डगरुआ थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में 1,06,000 रुपये लूटने में शामिल थे। पुलिस ने इन अपराधियों से 59,000 रुपये की लूटी गई राशि, दो पल्सर बाइक, और एक देशी कट्टा बरामद किया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यभार संभालने के बाद आपराधिक घटनाओं की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाई है, जिससे अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने का संदेश दिया है।
सीमांचल (अशोक/विशाल)
- पूर्णिया के नये एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कड़े किए तेवर
- 4 लूटेरे को लूट की राशि व हथियार सहित दबोचा गया
पूर्णिया के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक आईपीएस कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर पूर्णिया जिले की पुलिस ने पूर्व में घटित आपराधिक घटनाओं के उदभेदन में भी तेजी लाते हुए अपराधियों के धरपकड़ की कार्रवाई को तेज कर दिया है।
इस क्रम में पूर्णिया पुलिस ने लूट कांड में शामिल रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पूर्णिया के आईपीएस पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , पूर्णिया में उनकी पदस्थापना से पहले गत 27 अगस्त को पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के समीप बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हथियार दिखाकर 16321 रूपये की लूट की गई थी।
उसके बाद उसी बीच लूट की दूसरी घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के पास घटी , जिसमें लुटेरों ने एक लाख छह हजार रूपए लूट लिया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त कांडों का सफल उदभेदन करते हुए पूर्णिया पुलिस ने दोनों कांडों के अलग अलग अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई राशि में से 59 हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं और उसके साथ साथ लुटेरों की दो पल्सर बाइक सहित एक देशी कट्टा भी अपराधी के पास से बरामद किया गया है।