पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला लूटपाट गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार, एसआईटी ने दबोचा!

पूर्णिया पुलिस की एसआईटी टीम ने बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्यों—हलचल कुमार, सरोज कुमार और गौतम कुमार—को गिरफ्तार किया। ये अपराधी लंबे समय से सीमांचल क्षेत्र में व्यापारियों और जनता को निशाना बना रहे थे। हाल ही में इन्होंने ढिबरी रोड पर एक व्यवसायी से एक लाख रुपये छीन लिए थे। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों और सहयोगियों के नाम उजागर किए हैं। इन पर पूर्णिया, मधेपुरा और सहरसा जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूटपाट के 10 केस शामिल हैं। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरजिला लूटपाट गिरोह के 3 अपराधी गिरफ्तार, एसआईटी ने दबोचा!

सीमांचल (अशोक / विशाल)

पूर्णिया जिले के रूपेशवरी ओ पी अन्तर्गत के ढिबरी रोड में पिछले दिनों एक व्यावसायी से 1 लाख रूपये की छिनतई करने वाले तीन अपराधियों के कृत्यों के उदभेदन के लिए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित पूर्णिया पुलिस की एस आई टी टीम ने लूट पाट करने वाले मधेपुरा जिले और जानकी नगर(पूर्णिया) निवासी ऐसे अंतरजिला गिरोह के तीन प्रमुख सदस्यों हलचल कुमार , सरोज कुमार और गौतम कुमार को हथियारों के साथ धर दबोचा है जो अंतरजिला क्षेत्र स्तर पर लूट पाट की घटनाओं को अंजाम देकर लंबे समय से व्यवसायियों और पब्लिक की नाकोदम किए हुए थे।

पूर्णिया पुलिस की एस आई टी टीम की इस उपलब्धि से प्रेस मीडिया को अवगत कराते हुए पूर्णिया एस पी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पूछताछ में कांड के लाईनर और अन्य संलिप्त अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है। जबकि , दूसरी ओर गिरफ्तार किए गए तीनों लूटेरे पर पूर्णिया जिले में 3 , मधेपुरा जिले में 5 , सहरसा जिले में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसके अलावा लूट पाट के कुल 10 मामलों में वांक्षित भी हैं।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस गिरोह के शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कराई जा रही है।