पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने 90 हजार 150 अवैध लॉटरी टिकट के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने कप्तान पुल के समीप 90,150 अवैध लॉटरी टिकटों के साथ तीन आरोपियों—बंटी कुमार, मोहम्मद इरफान और छोटू महतो उर्फ कृष्ण कुमार महतो—को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज से बस द्वारा अवैध लॉटरी के कारोबारी पूर्णिया बस स्टैंड की ओर आ रहे हैं। एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने लॉटरी टिकटों से भरे कार्टून सड़क पर फेंककर भागने का प्रयास किया। सतर्क पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सफल कार्रवाई पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सदर थाना पुलिस टीम की सराहना की।

पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने 90 हजार 150 अवैध लॉटरी टिकट के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , दिन की गस्ती के क्रम में पूर्णिया सदर थाना की पुलिस ने कप्तान पुल के समीप अवैध लॉटरी टिकट के तीन धंधेबाजों को 90 हजार 150 अवैध प्रतिबंधित लॉटरी टिकटों के साथ तीन धंधेबाजों बंटी कुमार , मोह० इरफ़ान और छोटू महतो उर्फ कृष्ण कुमार महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , पूर्णिया पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज से बस के द्वारा अवैध लॉटरी के कारोबारी भारी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकटों को लेकर पूर्णिया बस स्टैंड की ओर आने वाले हैं।

लिहाजा पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार , अवैध लॉटरी टिकटों के कारोबारियों ने कप्तान पुल के समीप पुलिस की घेरेबंदी को देखकर लॉटरी टिकटों से भरपूर कार्टून को कप्तान पुल के समीप सड़क पर फेंककर भागना चाहा लेकिन चौकस पुलिस ने एक एक करके लॉटरी टिकटों के तीन धंधेबाजों को दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने इस सफल कार्रवाई को लेकर टीम में शामिल सदर थाना के पुलिस कर्मियों व सदर थाना के पुलिस अधिकारियों की सराहना की है