पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई: कटिहार मोड़ पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, लूटकांड में तीन अपराधी हथियार समेत पकड़े गए

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर कटिहार मोड़ पुलिस टीओपी ने वाहन चेकिंग के दौरान मो. आरिफ नामक एक स्मैक तस्कर को 23.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन गिरने से पकड़ा गया। इस कार्रवाई में पुलिसकर्मी पंकज कुमार और राजू कुमार शामिल थे। वहीं, पूर्णिया सदर एसडीपीओ विमलेंदु गुलशन के नेतृत्व में जलालगढ़ और कसबा थाना पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों—गौरव, रोहित और शंकर—को एक लोडेड देशी कट्टा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया।

पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई: कटिहार मोड़ पर स्मैक तस्कर गिरफ्तार, लूटकांड में तीन अपराधी हथियार समेत पकड़े गए

सीमांचल (अशोक/विशाल)

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा नवस्थापित कटिहार मोड़ पुलिस टी० ओ० पी० की पुलिस ने गत संध्या में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को 23 .  05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

कटिहार मोड़ पुलिस टीo ओo पीo के प्रभारी अभय रंजन के मुताबिक , गिरफ्तार स्मैक तस्कर  मोo आरिफ डगरूआ थाना क्षेत्र के तेलनिया रहिका गांव का रहने वाला है , जो बाइक से जाते समय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग को देखकर भागने की कोशिश किया था लेकिन गिर जाने के कारण पुलिस बल द्वारा दबोच लिया गया था।इस कार्रवाई में कटिहार मोड़ पुलिस टीo ओo पीo के पीo टीo सीo पंकज कुमार और सिपाही राजू कुमार शामिल थे।

इस बीच पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले दिनों की एक लूट कांड के सिलसिले में पूर्णिया सदर एसडीपीओ 2 विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में जलालगढ़ और कसबा थाना की संयुक्त पुलिस छापामारी में एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित तीन लुटेरों गौरव , रोहित और शंकर को दबोचा गया है।