बनमनखी सु० विधानसभा चुनाव 2025: सोना पासवान से भाजपा को चुनौती

राजद नेता संजीव कुमार उर्फ़ सोना पासवान भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को हराने की मजबूत तैयारी में हैं। 2015 के चुनाव में सोना पासवान ने राजद प्रत्याशी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था और मात्र 708 वोटों से हार गए थे। लेकिन 2020 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया और पार्टी ने अन्य प्रत्याशी को मौका देकर गलती की, जिसके चलते भाजपा बड़ी जीत हासिल कर पाई। भाजपा पिछले बीस वर्षों से इस क्षेत्र में काबिज़ है। अब 2025 में सोना पासवान ने दोबारा टिकट की दावेदारी पेश की है और दावा किया है कि वे भाजपा को हराकर सीट वापस राजद के खाते में लाएँगे। जनता का भी उनके प्रति व्यापक समर्थन है और माना जा रहा है कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो राजद इस बार बनमनखी क्षेत्र में भाजपा का गढ़ ध्वस्त कर सकती है।

बनमनखी सु० विधानसभा चुनाव 2025: सोना पासवान से भाजपा को चुनौती

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान इस बार पूरी शिद्दत से भाजपा के सिटिंग विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र की सीट से उखाड़ फेंकने की तैयारी में हैं।

बनमनखी सु० क्षेत्र के राजद नेता किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

वर्ष 2015 के विधान सभा चुनाव में राजद की टिकट पर बनमनखी सु० क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राजद नेता संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान महज 708 वोटों के अंतर से भाजपा के सिटिंग विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से पिट गए थे।

लेकिन , उसके बाद के 2020 के विधान सभा चुनाव में राजद ने इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया यानि इन्हें टिकट से वंचित कर तांती ततमा समाज के उपेन्द्र शर्मा को बतौर राजद प्रत्याशी बनमनखी सु० सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया था। लिहाजा , बनमनखी सु० सीट पर भाजपा का परचम विगत बीस वर्षों से अभी तक लहराता आ रहा है।

अब 2025 के विधान सभा चुनाव में राजद के भावी प्रत्याशी सोना पासवान ने बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र से भाजपा को हर हाल में खदेड़ देने का मन बनाया है और राजद आलाकमान से गुहार लगाया है कि इस बार उन्हें राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया जाय तो वह बनमनखी सु० सीट से इस बार भाजपा को उखाड़ फेंक देंगे।

स्मरणीय है कि बनमनखी सु० क्षेत्र के राजद नेता संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान  राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ जे पी आंदोलन के सिपाही रहे राजद के संस्थापक सदस्य राजेन्द्र पासवान के सुपुत्र हैं और संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान को  वर्षों राजद का झंडा ढोने के बाद 2015 में राजद की टिकट पर बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवारी हांसिल हुई थी।जिसमें उन्होंने बेहतरीन चुनावी प्रदर्शन करने के बाबजूद महज 708 वोटों के अंतर से पराजय का दंश झेलने की मजबूरी उठाई थी।

तब इतने कम वोटों के अंतर से पराजय का दंश झेलने वाले सोना पासवान राज्य भर के एकमात्र राजद उम्मीदवार रहे थे।

2020 के विधान सभा चुनाव में राजद ने इन्हें बेटिकट कर तांती ततमा समाज के उपेन्द्र शर्मा को राजद का टिकट दे दिया था।

लेकिन , राजद का वह प्रयोग बनमनखी में साकार नहीं हो पाया था और लगभग 29 हजार वोटों के अंतर से राजद प्रत्याशी उपेन्द्र शर्मा को भाजपा के सिटिंग विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से पराजित होना पड़ा था।

पूर्णिया जिले के बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2005 से लेकर अभी तक भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि बतौर विधायक काबिज़ हैं।

चर्चा है कि 2015 के चुनाव में महज़ 708 वोटों के अंतर से पराजित हुए राजद के सोना पासवान को ही अगर वर्ष 2020 में राजद प्रत्याशी बनाकर फिर से आजमाया जाता तो बहुत संभव था कि सोना पासवान बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र में भाजपा के किले को ध्वस्त कर देते , लेकिन , उक्त मौके को गंवाने का काम करते हुए राजद ने उम्मीदवार का चेहरा बदल दिया था। जिसके परिणामस्वरूप 2020 में राजद को बड़े मार्जिन से हार का दंश झेलना पड़ा था।

इसलिए , अबकी बार के 2025 वाले विधान सभा चुनाव में अपने भाग्य को आजमाने की कोशिश में सोना पासवान ने राजद आलाकमान के समक्ष अपने लिए फिर से चुनावी टिकट की जोरदार दावेदारी की है और दावा किया है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में वह सारी पिछली कसर पूरी करते हुए भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम कर दिखाएंगे।

चुनाव पूर्व के मीडिया सर्वे के अनुसार , बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र में राजद के बैनर तले सोना पासवान विगत बीस वर्षों से राजद का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं और 2020 के चुनाव के दौरान पार्टी के गलत निर्णय का शिकार हो कर चुनाव मैदान से वंचित रह गए थे , अन्यथा , 2020 के चुनाव में ही बतौर राजद उम्मीदवार सोना पासवान भाजपा को उखाड़ फेंकने में सफल हो जाते।

चर्चा है कि राजद ने अपनी तकनीकी मिस्टेक के कारण अपने खाते की बनमनखी सु० सीट को 2020 में गंवा दिया था।

 बहरहाल , क्षेत्र की जनता से मिले फीडबैक के आधार पर कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि इस 2025 वाली विधान सभा चुनाव की तैयारी के बीच राजद की टिकट के मजबूत दावेदार सोना पासवान ने राजद नेतृत्व के समक्ष फिर से अपनी टिकट की दावेदारी पेश कर संभावित जीत का दावा किया है। हुंकार भरा है कि वह भाजपा एन डी ए को उखाड़ फेंकने में इस बार कामयाब हो जाएंगे।

उनके समर्थन में एक जुट हुई बनमनखी सु० क्षेत्र की समस्त सेक्युलर जनता को भी सोना पासवान पर 100 प्रतिशत  भरोसा है और जनता ने राजद के शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगाया है कि इस बार आंखें मूंदकर बनमनखी सु० क्षेत्र से सोना पासवान को ही बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा जाय ताकि 20 वर्षों से काबिज़ भाजपा का बोरिया बिस्तर बंधवाने का मौका राजद को हांसिल हो सके।

राजद नेता सोना पासवान की इस क्रम में स्थानीय स्तर पर अच्छी पकड़ भी बताई जाती है।

राजद के मजबूत नेता के रूप में उनमें मजबूत नेतृत्व क्षमता भी बताई जाती है और उनके नेतृत्व में बनमनखी सु० विधान सभा क्षेत्र में इस बार राजद के बेहतर प्रदर्शन की संभावना भी जताई जा रही है।जबकि दूसरी ओर से क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों का समर्थन भी सोना पासवान के प्रति लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिसके आधार पर राजद की इस सीट पर जीत हासिल करने की सम्भावना ठोस बनती नज़र आ रही है।