विश्नोई गैंग का नाम लेकर सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला महेश पांडेय पूर्णिया पुलिस की गिरफ्त में

पूर्णिया पुलिस ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडेय को गिरफ्तार किया, जिसने खुद को विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महेश पांडेय ने यह अपराध स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह पहले विभिन्न सांसदों और विधायकों के यहां काम कर चुका है और हाल ही में यूएई यात्रा के दौरान अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड लिया था, जिसका उपयोग उसने धमकी देने के लिए किया। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया देखने के बाद उसने सांसद का नंबर गूगल से प्राप्त कर धमकी दी। पुलिस ने महेश पांडेय के साथ उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है जिससे धमकी दी गई थी।

विश्नोई गैंग का नाम लेकर सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला महेश पांडेय  पूर्णिया पुलिस की गिरफ्त में

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

  • पप्पू यादव को धमकी मामले का पूर्णिया पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए विश्नोई के नाम से धमकी देने वाले महेश पांडेय को दिल्ली से दबोचा
  • रिमांड पर लेकर गिरफ्तार महेश पांडेय से होगी गहन पूछताछ
  • पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के दिशा निर्देश पर पूर्णिया पुलिस ने पायी रिकॉर्ड कामयाबी

बिहार के सीमांचल क्षेत्र पूर्णिया के चर्चित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को व्हाट्सएप कॉलिंग द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने संबंधित मोबाइल फोन सहित दिल्ली निवासी महेश पांडेय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूर्णिया लाया है।

इस बात की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने ही अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य के रूप में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकाया था।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने यह भी बताया कि पूर्णिया पुलिस उक्त व्यक्ति को रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ करेगी और संबंधित घटना में संलिप्त रहने वाले संभावितों के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी।

वैसे प्रथम दृष्टया प्राप्त जानकारी को साझा करते हुए पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति महेश पांडेय ने अपने इस अपराध को स्वीकार करते हुए उन्हें बताया है कि पूर्व में वह विभिन्न सांसदों विधायकों के यहां काम कर चुका था और कुछ दिनों पहले ही वह घूमने के ख्याल से यू ए ई गया था जहां उसकी साली रहती है। वहां पर उसने फोन का उपयोग करने के लिए अपनी उसी साली के नाम से एक सिम कार्ड प्राप्त कर लिया था और जब तक वह वहां पर रहा था तब तक उसका उपयोग किया था।

उक्त गिरफ्तार महेश पांडेय ने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक को बताया कि जब वह स्वदेश लौटा तो उसने वह यूएई वाला सिम कार्ड अपनी साली को नहीं लौटाया और उसे लेकर ही दिल्ली आ गया और दिल्ली में ही उक्त सिम कार्ड नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में गिरफ्तार महेश पांडेय ने बताया कि इसी बीच जब मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया समाचार चैनलों पर प्रसारित होती दिखी और उसके बाद से सोशल मीडिया पर आम जनता को भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देखा तो उसने इसी क्रम में अवसर तलाशते हुए गुगल से सांसद पप्पू यादव का मोबाइल फोन नंबर हासिल कर लिया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया है कि इस शख्स की गिरफ्तारी के साथ साथ पूर्णिया की  के० हाट थाना की पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर यहां लाया है जिससे घटना में प्रयुक्त किया गया था और उसके साथ साथ उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी सिम सहित जब्त कर लाया गया है।