पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिनाई पुलिस की उपलब्धियां: 572 गिरफ्तारियां, अवैध हथियार और नकदी बरामद

एसपी पूर्णिया कार्तिकेय शर्मा ने गिनाई दिसंबर माह की पूर्णिया पुलिस की उपलब्धियां। 572 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अवैध हथियारों, कारतूसों, नशीले पदार्थों और शराब, नकदी की बरामदगी का आंकड़ा साझा किया। वाहन चेकिंग में जुर्माने से एक महीने में साढ़े 74 लाख से अधिक की वसूली का बनाया रिकॉर्ड।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिनाई पुलिस की उपलब्धियां: 572 गिरफ्तारियां, अवैध हथियार और नकदी बरामद

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस जिले के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर रही है।

बीते साल की आखिरी घड़ी में पूर्णिया एसपी के रूप में पदस्थापित कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व वाली पूर्णिया पुलिस ने जिले के अमौर थाना क्षेत्र में बिहार बंगाल के आतंक डकैत सरदार बाबर को इनकाउंटर में मार गिराने के बाद चालू नये वर्ष 2025 की शुरूआत में ही दूसरे डकैत सरगना सुशील मोची को भी जिले के बायसी थाना क्षेत्र में पूर्णिया पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मार गिराया।

इसके अलावा नशे के कारोबारियों को व्यापक रूप में गिरफ्त में लेते हुए धड़पकड़ की कार्रवाई जब शुरू की गई तो चौक चौराहों पर नशे की जुगाड़ में राहजनी करने वाले गिरोह इलाके को छोड़कर भागना शुरू कर दिए।

दूसरी ओर , जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा और बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के दिशा निर्देश पर जानकी नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस ने दो वांक्षित अपराधियों को 1 देशी कट्टा , 2 जिंदा कारतूस , 4 मोबाइल फोन और 4 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों से बीते साल के दिसंबर माह की 1 तारीख से 31 तारीख तक में पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा प्राप्त की गई तमाम उपलब्धियों को साझा किया गया।

जिसके अनुसार , आलोच्य अवधि में पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा 572 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि 841गैर जमानती वारंटों का निष्पादन करते हुए कुल 305 जमानती वारंटों का भी निष्पादन किया गया।

आलोच्य अवधि में 37 कुर्की का निष्पादन किया गया और अनु० जाति जन जाति से संबद्ध मामलों में 11 की गिरफ्तारी की गई।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , हत्या के मामले में 8 , लूट के मामले में 9 , डकैती के मामले में 1 , चोरी के मामले में 55 अपराधी बीते दिसंबर माह में दबोचा गया।

वहीं , 17 अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी सहित 66 अवैध कारतूसों सहित 1 फायर गोली , 7 खोखा और 1मैगज़ीन बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक के अनुसार , सिर्फ बीते दिसंबर महीने में पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा 79 वाहनों , 103 मोबाईल फोन , 921.500 लीटर देशी शराब , 1305 .748 लीटर विदेशी शराब , 1.220 किलोग्राम गांजा , 317 .90 लीटर कोडीन युक्त सीरप , 935 . 450 ग्राम स्मैक और 2 लाख 6 हजार 204 रूपया नकद की बरामदगी सहित 74 लाख 67 हजार रूपए की उगाही वाहन चेकिंग से की गई।