पूर्णिया प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक मरंगा में संपन्न

पूर्णिया जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा मरंगा स्थित वी वो आईटी इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से आए प्राइवेट स्कूल्स के निदेशकों ने भाग लिया। आयोजन की शुरुआत द्विप प्रज्वलन से हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिन्हा, सचिव निकेश गिलगाल, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार झा और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती और स्कूलों को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने पर जोर दिया। सचिव ने अपनी एक वर्ष की प्रगति रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में 300 से अधिक निदेशकों ने भाग लिया और संगठन की कार्यप्रणाली को सराहा। कार्यक्रम के दौरान स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, निदेशकों की सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू प्रबंधन किया गया।

पूर्णिया प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक मरंगा में संपन्न

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया जिला प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक पूर्णिया के मरंगा वियाडा स्थित वी वो आइटी इंस्टिट्यूट में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत से पहले पूर्णिया जिले के प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत से आए प्राइवेट स्कूल्स के निदेशकों ने अपने-अपने स्कूलों का रजिस्ट्रेशन सदस्यता शुल्क जमा किया और उसके बाद सभी ने मीटिंग हॉल में प्रवेश किया ।

तत्पश्चात बैठक का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित करते हुए प्राइवेट स्कूल्स एंड  चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन  पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा , विद्या विहार इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश मिश्रा , जिला सचिव निकेश गिलगाल , जिला कोषाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा , जिला कार्यकारी अध्यक्ष लालचंद भगत एवं मनोरंजन सिंह ,  जिला उपाध्यक्ष ऋतुराज आनंद , संयुक्त कोषाध्यक्ष द्वय बबलू   झा एवं विनीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

उसके बाद जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा का कार्य समिति के सभी सदस्यों द्वारा भारी फूलों की माला एवं शॉल बुके  से जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद बैठक कार्यक्रम की शुरूआत जिला अध्यक्ष सिन्हा जी के संबोधन से हुआ ।

जिसमें जिला अध्यक्ष ने संगठन की ताकत पर प्रकाश डालते हुए संगठन के कार्य को बारीकी से बताया। तालियों की गूंज के बीच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया जिले के तमाम प्राइवेट स्कूल्स अपने स्कूलों के कागजातों को दुरूस्त रखते हुए सरकार के गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करें और अगर उसके बाबजूद सरकार की ओर से किसी तरह की सरकारी अड़चनें या त्रुटियां सामने लाई जाती हैं तो हम और हमारा संगठन हर समय जिला में आवाज उठाने के लिए तैयार हैं।

एसोसिएशन के जिला सचिव निकेश गिलगाल ने इस बैठक में अपने एक वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड समस्त सदस्यों को समझते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

फिर एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष  सह  जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने अपने कोषाध्यक्ष कार्यकाल के वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए संगठन की ताकत मजबूती और एकजुटता पर महत्वपूर्ण चर्चा और विचार प्रस्तुत किया।

जिला प्रवक्ता ने कहा कि आज पूर्णिया जिले में हमलोग का एसोसिएशन मजबूत संगठन  के कारण ही सशक्त संगठन के रूप में अपनी पहचान कायम किया है और उसीके परिणामस्वरूप जिले भर के लगभग सभी स्कूलों का रजिस्ट्रेशन हो पाना संभव हुआ है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्णिया में संगठन द्वारा शिक्षा विभाग पर लगातार दबाव बनाए रखने के कारण ही पूर्णिया जिले के तमाम प्राइवेट स्कूलों का  ई संबंधन रजिस्ट्रेशन होना संभव हो पाया है।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष लालचंद भगत एवं जोश डेनियल ने भी संगठन की मजबूती को लेकर कुछ मुद्दों पर अपनी बातों को रखा ।

एसोसिएशन की इस वार्षिक आम सभा की बैठक कार्यक्रम के मंच का संचालन संगठन के संयुक्त सचिव बबलू झा एवं कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह  ने संयुक्त रूप से किया।

एसोसिएशन की इस वार्षिक आम सभा की बैठक में लगभग 300 से ऊपर की संख्या में प्राइवेट स्कूल्स के निदेशकों ने भाग लिया।

आम सभा की बैठक के दौरान रजिस्ट्रेशन व निदेशकों खाने-पीने तथा अन्य कई सुविधाओं का ध्यान संगठन के उपाध्यक्ष ऋतुराज ,  जितेंद्र शाह , विनीत सिंह , निर्मल कुमार साह , विनोद यादव रख रहे थे।

जबकि मंच पर विराजमान ज्वाला प्रसाद गुप्ता , करण अर्जुन , मुकेश आनंद सहित उपस्थित अन्य गणमान्य निदेशकगण एसोसिएशन की व्यवस्था के प्रति आश्वस्त दीख रहे थे ।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के पूर्णिया स्थित नामचीन स्पॉन्सर यथा पूर्णिया बुक सेंटर, विद्या विहार बुक सेंटर, क्वालीफायर, तक्षशिला बुक सेंटर ,आदर्श बुक सेंटर ने भी अपनी अपनी भागीदारी को इस बैठक में सुनिश्चित किया।