पंजिपारा में 20 सितंबर को मनाया गया काला दिन, याद किया गया स्व. राही प्रधान को।
20 सितंबर को पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा में "काला दिन" के रूप में मनाया गया, क्योंकि इसी दिन पिछले वर्ष लोकप्रिय पंचायत प्रधान मोहम्मद राही की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान ओबेदुल्ला शम्स उर्फ मुन्ना बाबू की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने मरहूम प्रधान के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया। पंचायत सदस्य मासूम रजा ने स्वर्गीय प्रधान की कार्यशैली और उदारता की प्रशंसा की। नवनिर्वाचित प्रधान मुन्ना बाबू ने मरहूम राही के अधूरे कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। यह दिन पांजीपाड़ा के निवासियों के लिए एक मनहूस दिन के रूप में याद किया गया।

सीमांचल/पांजीपाड़ा(उत्तर बंगाल)(अशोक/विशाल)
- बंगाल के पांजीपाड़ा में 20 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया
- इसी दिन पिछले साल अपराधियों ने कर दी थी लोकप्रिय प्रधान मोहम्मद राही की दिनदहाड़े हत्या
- नवनिर्वाचित प्रधान ओबेदुल्ला शम्स उर्फ मुन्ना प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- दो मिनट मौन धारण कर मरहूम की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना
- मेंबर मासूम रजा ने मरहूम प्रधान की कार्यशैली और उदारता व व्यवहार कुशलता पर प्रकाश डाला
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा में 20 सितंबर का दिन काला दिन के रूप में मनाया गया। एक वर्ष पूर्व 2023 के 20 सितंबर के दिन ही दिनदहाड़े पांजीपाड़ा के अति लोकप्रिय रहे पंचायत प्रधान मोहम्मद राही की हत्या अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से गोली मारकर कर दी थी।
बीते 4 सितंबर को मरहूम प्रधान की रिक्त हुई सीट पर प्रशासन द्वारा कराए गए चुनाव के परिणामस्वरूप स्वर्गीय प्रधान राही के स्थान पर स्वर्गीय राही के सहोदर भांजे ओबेदुल्ला शम्स उर्फ मुन्ना को बतौर पांजीपाड़ा प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। और 20 सितंबर को स्वर्गीय प्रधान मोहम्मद राही की प्रथम पुण्य तिथि यानि पहले यौमे वफात पर श्रद्धांजलि यानी खिराज ए अकीदत पेश किए गए।
पांजीपाड़ा के नव निर्वाचित प्रधान ओबेदुल्ला शम्स उर्फ मुन्ना बाबू की अध्यक्षता में आयोजित मोहम्मद राही प्रधान की श्रद्धांजलि सभा में सबसे पहले मरहूम राही प्रधान के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित शोक संतप्त लोगों ने मरहूम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ऊपर वाले से मरहूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और उसके बाद एक एक करके सभी पंचायत मेंबरों और शोक संतप्त शुभेक्षुओं ने स्वर्गीय प्रधान मोहम्मद राही के लोकोपयोगी कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान ओबेदुल्ला शम्स उर्फ मुन्ना बाबू प्रधान ने मरहूम राही प्रधान के समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरोसा पंचायत की जनता और तमाम मेंबरों को दिलाया। वहीं , दूसरी ओर से लोकप्रिय मेंबर मासूम रजा ने 20 सितंबर के दिन को पंजीपाड़ा वासियों के लिए काला दिन और मनहूस दिन बताया।