जन सुराज प्रत्याशी शाहनवाज आलम का दावा – एआईएमआईएम और राजद को देंगे मात | बायसी विधानसभा चुनाव 2025
बायसी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने चुनावी मैदान में एआईएमआईएम, राजद और भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। पूर्व में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और राजद के प्रदेश महासचिव रह चुके शाहनवाज अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दोनों दलों से नाता तोड़कर जन सुराज का मजबूत जनाधार क्षेत्र में तैयार किया है। शाहनवाज का दावा है कि उन्हें एआईएमआईएम और राजद की राजनीति की पूरी समझ है, और वे इन्हीं की रणनीतियों से उन्हें मात देंगे। सादगीपूर्ण जीवनशैली और जमीनी जुड़ाव के कारण वे बायसी में लोकप्रिय हैं। उनका कहना है कि उन्होंने गांवों, गलियों और नदी कछारों तक जनसंपर्क मजबूत किया है, जिसके बल पर वे इस बार का चुनाव ऐतिहासिक जीत के साथ अपने नाम करेंगे और महागठबंधन तथा एनडीए दोनों को मात देंगे।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
वर्ष 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान से ही पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कूदने और चुनाव जीत लेने की उम्मीदें पाले शाहनवाज आलम को प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का बायसी विधान सभा क्षेत्र की सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम का पूर्णिया जिला अध्यक्ष और तेजस्वी यादव की राजद में बिहार प्रदेश युवा राजद के प्रदेश महासचिव पद पर पूर्व में आसीन रह चुके शाहनवाज आलम ने बायसी विधान सभा क्षेत्र की राजनीतिक उर्वरा सरजमीं से राजनीतिक परिपक्वता हांसिल कर एक एक करके असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम और राजद दोनो को तिलांजलि दी और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को अपने क्षेत्र में सिंचित कर जन सुराज पार्टी का व्यापक जनाधार स्थापित किया और विधान सभा चुनाव की घड़ी में अब परिस्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें बायसी की सीट से चुनाव मैदान में उतर रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम और तेजस्वी यादव की पार्टी राजद से ही मुकाबला करने का मौका हाथ लग गया है।
ऐसी स्थिति में बगैर किसी हिचकिचाहट के उनका मानना है कि उन्हें ए आई एम आई एम से लेकर राजद तक की चुनावी राजनीति की सारी रणनीतियों की जो जानकारी है उसके तहत वह राजद और एम आई एम दोनों को उन्हीं की राजनीतिक दांव पेचों से पछाड़ने में सफल हो सकते हैं।
वगैर तामझाम की जिंदगी में गुज़र बसर करने वाले बायसी विधान सभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के संस्थापक नेता शाहनवाज आलम का दावा है कि उन्होंने गांव की गली कूची से लेकर विनाशकारी नदियों की कछारों तक में रसे बसे लोगों के बीच जिस तरह से अपने समर्थकों का व्यापक जनाधार स्थापित किया है उसके बूते वह बायसी की सरजमीं पर इस बार के विधान सभा चुनाव में इतिहास रचने की ओर तेज़ी से अग्रसर हो गए हैं और इस क्रम में उनका दावा है कि वह बायसी विधान सभा क्षेत्र की सीट से इस बार न सिर्फ महागठबंधन को धूल चटाने का काम करेंगे बल्कि बिहार में फिर से सरकार बनाने का सपना देखने वाली एन डी ए गठबंधन को भी ऐतिहासिक मात दिलाएंगे।
बायसी विधान सभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज आलम काफी शांत मिजाज के नेता हैं और बड़बोलेपन के विरोधी हैं।क्षेत्र में इनकी सादगीपूर्ण जीवनशैली की चर्चा अनवरत रही है।जिसे वह अपनी लोकप्रियता की सीढ़ियां मानते हुए इन दिनों सिर्फ घर घर जन संपर्क अभियान चलाने में व्यस्त हैं। ए आई एम आई एम से लेकर राजद तक की राजनीति के नस नस से वाकिफ़ रहने वाले शाहनवाज आलम बायसी विधान सभा क्षेत्र की सरजमीं से किस तरह से अपनी जीत का खिताब हासिल करेंगे यह आने वाले समय में पता चलेगा।