नव वर्ष की धमक से पहले एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस का जोरदार धमाका
पूर्णिया पुलिस ने एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। 12 दिसंबर को मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बेलौरी ब्रिज पर एक कार से 5.2 किलो ब्राउन शुगर (कीमत ₹1 करोड़ से अधिक) बरामद की। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों, रौशन कुमार और रिक्की सिंह, को गिरफ्तार किया। एसपी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तस्कर मणिपुर से पश्चिम बंगाल होते हुए ब्राउन शुगर पूर्णिया ला रहे थे। एसपी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी। इस ऑपरेशन ने पूर्णिया पुलिस की सतर्कता और नशा कारोबार पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस नशे के कारोबारी माफियाओं और तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने में लगी है।
12 दिसंबर को बेलौरी ब्रिज पर रात्रि गश्ती के क्रम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल और पीटीसी विवेक कुमार सिंह , सिपाही असगर आलम , सिपाही जय प्रकाश पासवान और सिपाही वरूण शर्मा द्वारा एक कार सहित 5 किलो 2 सौ ग्राम ब्राऊन शुगर स्मैक को जब्त किया। जिसकी कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा हांसिल की गई इस रिकॉर्ड उपलब्धि की सराहना की।और इसके लिए सभी पुलिस जनों को रिवार्ड प्रदान करने की घोषणा की।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को इस रिकॉर्ड उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में बरामद नशीली सामग्री को कार से ले जाने वाले दो सप्लायर तस्करों रौशन कुमार खुश्कीबाग , और , रिक्की सिंह नेवा लाल चौक को रंगे हाथों पकड़ा गया है और उसके समस्त सहयोगियों के बारे में उनसे गहन पूछताछ करके ऐसे समस्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा जो इस नशीले पदार्थ के कारोबार से जुड़े हैं।
एसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , गिरफ्तार तस्कर उक्त एक करोड़ से अधिक कीमत की बेशकीमती 5 किलो 2 सौ ग्राम ब्राऊन शुगर स्मैक को मणिपुर से लेकर बीच में पड़ने वाले पश्चिम बंगाल की राह से होते हुए पूर्णिया पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि हाल में ही उन्हें इस तरह के नशीले पदार्थों की डिलिंग की सूचना मिली थी और उन्होंने उस क्रम में पूर्णिया जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया था।