भाजपा में टिकट की दावेदारी में आपसी मारामारी : फायदा उठाने को तैयार कांग्रेस एवं राजद
पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर इस बार राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के बीच भाजपा में टिकटार्थियों की गुटबाजी तेज हो गई है। सिटिंग विधायक विजय खेमका को हटाकर कई नेता खुद को उम्मीदवार बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसी आंतरिक कलह का लाभ उठाने के लिए कांग्रेस और राजद के भावी प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस से इंदू सिन्हा, नीरज सिंह और दिवाकर यादव जबकि राजद से कनीज फातमा चर्चा में हैं। खासकर कनीज फातमा समाजसेवा और ईमानदार छवि के कारण जनता के बीच मजबूत समर्थन जुटा रही हैं।

- एक ओर भाजपा के सिटिंग विधायक का पत्ता साफ कराकर अपनी खातिर टिकट की जुगाड़ भिड़ाने में जुटे कई भाजपाई
- दूसरी ओर भाजपाइयों की आपसी मारामारी का फायदा उठाने की ताक में कांग्रेस के दिवाकर यादव और राजद की कनीज फातमा
सीमांचल (अशोक विशाल)
पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर समस्त राजनीतिक दलों और जनता में जो कौतूहल है उससे ज्यादा कौतूहल पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशियों में है और इनसे भी ज्यादा कौतूहल पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव लड़ने की ख्वाहिश में जी जान से जुटे उन भाजपाई नेताओं में है जो इस बार विना किसी खास वजह के ही पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर पिछले दो टर्म से काबिज़ सिटिंग विधायक विजय खेमका को बेटिकट कराने और स्वयं भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने को व्याकुल हैं और इस हेतु दिल्ली से पटना तक के भाजपाई आलाकमानों की नाक में दम किए हुए हैं।
जाहिर सी बात है कि पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत के ही गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित शीशाबाड़ी में आगामी 15 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में ऐसे भाजपाई नेताओं की टीम अपनी सर्वाधिक सक्रियता दिखाने में जी जान से जुटी हुई है।
कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं से भी बढ़चढकर ये दावेदार अपनी सक्रियता दिखाने पर आमादा हैं।
जिसकी वजह से गैर भाजपा दलों के नेताओं और पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के भावी गैर भाजपाई प्रत्याशियों में अंदरूनी उत्साह पनपने लगे हैं कि भाजपाइयों की इस तरह की आपसी मारामारी का फायदा उन्हें ही मिलने वाला है।
इस क्रम में कांग्रेस और राजद के भावी प्रत्याशियों में अत्यधिक उत्साह का संचार हो रहा है।
कांग्रेस के भावी प्रत्याशी में शुमार पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी की पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इंदू सिन्हा सहित इस बार के भावी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में शामिल पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के दूसरे पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह , बिहार प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार दिवाकर सिंह यादव और हाल ही में जदयू से अलग हुए पूर्णिया की मेयर के पति जितेन्द्र यादव में भाजपाइयों की आपसी किचकिच का फायदा उठाने की होड़ मची हुई है।
तो दूसरी ओर , पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर पिछले कई चुनावों में लगातार पराजय का दंश झेलने वाली कांग्रेस की जगह इस बार राजद को मौका देने की मांग कर रहे पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी कनीज फातमा उर्फ चांदनी और पूर्णिया जिला राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास अपनी अपनी उम्मीदवारी हांसिल करने के लिए एड़ी चोटी की ताकतें झोंक रखे हैं।
जिनमें से एक मात्र राजद की भावी प्रत्याशी कनीज फातमा उर्फ चांदनी के नाम की गूंज संपूर्ण पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सुनाई दे रही है।
यह गूंज पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कुछ अरसे से जारी कनीज फातमा की समाजसेवा के कारण व्याप्त हो रही है , एक जुझारू महिला के कारण व्याप्त हो रही है और एक व्यावहारिक व ईमानदार छवि की उभरती हुई राजद नेता के कारण व्याप्त हो रही है।
राजद नेत्री कनीज फातमा उर्फ चांदनी ने पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर सबसे ठोस दावेदारी इसलिए पेश की है क्योंकि यह पहली उभरती हुई राजद नेत्री हैं जिन्हें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसके प्रमाण इन्होंने पिछले नगर निगम के चुनाव के दौरान ही प्रस्तुत कर दिया था जब पहले ही प्रयास में डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में लगभग 21 हजार वोट हासिल कर दिखाए थे।
बहरहाल , पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर इन दिनों एक ओर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल कायम हो रहा है तो दूसरी ओर भाजपा में टिकटार्थियों के आपसी द्वंद चरम पर हैं तो तीसरी ओर राजद और कांग्रेस के भावी प्रत्याशी गण भाजपा के अंदरूनी गुटबाजी का लाभ उठाने की तैयारी में जुट कर अपनी चुनावी तैयारियों की गतिविधियां जोर शोर से बढ़ाना शुरू कर दिए हैं।