जन सुराज की मीटिंग के दौरान बापू सभागार में उमड़े मुस्लिम जन सैलाब ने बिहार की समस्त राजनीति को चौंकाया

बायसी विधान सभा क्षेत्र के जन सुराज नेता शाहनवाज आलम ने शिरकत करने वाले के प्रति आभार जताया, उम्मीद जताया कि गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में लाखों की भागीदारी सुनिश्चित होगी

जन सुराज की मीटिंग के दौरान बापू सभागार में उमड़े मुस्लिम जन सैलाब ने बिहार की समस्त राजनीति को चौंकाया

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र में तेजी से उभरते समाजवादी समाजसेवी सह क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के सबसे प्रभावशाली संगठनकर्ता शाहनवाज आलम ने पिछले 1 सितंबर को पटना में आयोजित जन सुराज की मीटिंग में भारी भीड़ के साथ शिरकत किए मुस्लिम समाज के भाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि अगले महीने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महासम्मेलन में जन सुराज समर्थकों की ऐसी भीड़ जुटेगी कि बिहार की राजनीति में विचरण करने वाली तमाम राजनीतिक दलों के छक्के छूट जायेंगे।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पटना के जिस बापू सभागार को अपने कार्यकर्ताओं की भीड़ से पाटने में बिहार के समस्त राजनीतिक दलों और उसके नेताओं को कभी कामयाबी नहीं मिली उस बापू सभागार को अंदर से बाहर तक कार्यकर्ताओं और समर्थकों की खचाखच भीड़ से देश के उभरते हुए कर्णधार प्रशांत किशोर ने पूरी तरह से पाटकर साबित कर दिया कि जनता  किस ओर आकर्षित हो रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी में आयोजित प्रशांत किशोर की छोटी सी मीटिंग से ही एनडीए बीजेपी से लेकर राजद जदयू कांग्रेस की हवा निकल गई और अब उन सभी दलों को एहसास हो रहा होगा कि बिहार की जनता का झुकाव किस ओर होने जा रहा है।

उन्होंने सीमांचल खासकर पूर्णिया और किशनगंज संसदीय क्षेत्र से भारी संख्या में प्रशांत किशोर की मीटिंग में शामिल हुए तमाम मुस्लिम भाइयों को शुक्रिया अदा किया है।