पूर्णिया के प्रख्यात समाजसेवी सर्जन डॉ ए के गुप्ता ने बंद पड़े बनमनखी चीनी मिल को फिर से चालू कराने की मांग की

डॉ. ए के गुप्ता, प्रख्यात समाजसेवी और भाजपा नेता, ने पूर्णिया जिले के बनमनखी में बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से चालू कराने की मांग की है। उन्होंने गिरिराज सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के क्षेत्रों में नए उद्योगों की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया गया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों में कल-कारखानों के अभाव के कारण स्थानीय लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बनमनखी चीनी मिल के बंद होने के पीछे असामाजिक तत्वों की साजिश है, जिसने स्थानीय गरीबों को रोजगार से वंचित कर दिया है। गिरिराज सिंह ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए समस्या के समाधान के लिए पहल करने का आश्वासन दिया।

पूर्णिया के प्रख्यात समाजसेवी सर्जन डॉ ए के गुप्ता ने बंद पड़े बनमनखी चीनी मिल को फिर से चालू कराने की मांग की

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया के जाने माने समाजसेवी सह प्रख्यात सर्जन व भाजपा नेता डॉ ए के गुप्ता ने पिछले दिनों पूर्णिया पधारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने पूर्णिया जिले के बनमनखी में बंद पड़े चीनी मिल को फिर से चालू कराने की मांग करते हुए पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के क्षेत्रों में विभिन्न तरह के कल कारखाने स्थापित करने की पुरजोर मांग की।

अपनी ओर से किए गए उपरोक्त सभी मांगों के संदर्भ में भाजपा नेता सह ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक निदेशक समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बताया कि पूर्णिया से कोशी प्रमंडल तक में कल कारखानों के अभाव के कारण स्थानीय लोगों को रोजगार और काम की तलाश में बाहर के दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए पलायन करना पड़ता है और इस मजबूरी के अंतर्गत उन्हें बाहर के प्रदेशों में जाकर जान भी गंवानी पड़ती है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बताया कि पूर्णिया से कोशी तक के क्षेत्रों में कृषि उपज के लिए व्यापक कृषि भूमि उपलब्ध हैं लेकिन विभिन्न नदियों की बाढ़ और कटाव की सालाना त्रासदी के कारण क्षेत्र के कृषक धीरे धीरे कृषक से कृषि मजदूर बनते जा रहे हैं और काम व रोजगार के लिए बाहर के प्रदेशों में पलायन करने की मजबूरियां उठाते आ रहे हैं।

समाजसेवा के साथ साथ बेरोजगार गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर बरबस हरेक तरह की मदद के लिए तत्पर रहने वाले पूर्णिया के लोकप्रिय सर्जन डॉ ए के गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से बंद पड़ी बनमनखी चीनी मिल के अस्तित्व को मिटाने में साजिशतन लगे रहे असामाजिक समाजविरोधी तत्वों का पर्दाफाश कराने की भी गुहार लगाई है और कहा है कि जब तक बनमनखी चीनी मिल से धुएं की धुंध आकाश में बादल की तरह छायी रही तब तक पूर्णिया से कोशी तक के क्षेत्रों में गरीब गुरबों को काम और रोजगार उपलब्ध होते रहे थे और हरेक घरों के चूल्हे भी जलते रहे थे।लेकिन , जब से उक्त चीनी मिल की बंदी हुई है और मिल के उपकरणों को चुरा चुरा कर गायब किया गया है तब से गरीब गुरबों को काम और रोजगार की तलाश में पलायन की मजबूरियों से जूझना पड़ रहा है।

डॉ ए के गुप्ता की इन मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आश्वासन दिया कि वे अपनी ओर से सार्थक पहल करने की भरपूर कोशिश करेंगे।