पूर्णिया सदर विधानसभी सीट : कांग्रेस प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव को मुस्लिम व पिछड़ा वर्ग का समर्थन

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव को चुनावी दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। मुस्लिम और अत्यंत पिछड़ा समुदाय उनके समर्थन में खुलकर सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना तक पार्टी नेतृत्व की चर्चाओं में दिवाकर का नाम सबसे सक्षम उम्मीदवार के रूप में उभर रहा है। सांसद पप्पू यादव भी दिवाकर के पक्ष में पूरी ताकत से प्रयासरत हैं। साथ ही भाजपा के कुछ असंतुष्ट गुट भी दिवाकर के समर्थन में खड़े होने की संभावना रखते हैं। यह पहली बार है जब उम्मीदवार तय होने से पहले ही स्थानीय जनता, विशेषकर मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग, कांग्रेस परिवार से जुड़े दिवाकर के समर्थन में एकजुट हो रही है। दिवाकर ने इसे जनता के भरोसे और कांग्रेस के लिए नई ऊर्जा बताते हुए कहा है कि इस बार पूर्णिया सीट से भाजपा को पराजित कर कांग्रेस नया इतिहास रचेगी।

पूर्णिया सदर विधानसभी सीट : कांग्रेस प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव को मुस्लिम व पिछड़ा वर्ग का समर्थन
  •  पूर्णिया सदर: कांग्रेस के भावी प्रत्याशी दिवाकर के पक्ष में अभी से सीना अड़ाए मुस्लिम और अत्यंत पिछड़ा समुदाय
  • दिवाकर ने भरी हुंकार : पूर्णिया सीट से बीजेपी को परास्त कर रचेंगे कांग्रेस का इतिहास

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के भावी प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव कांग्रेस की टिकट के अन्य दावेदारों में सबसे अव्वल सक्षम भावी प्रत्याशी माने जा रहे हैं और बताया जाता है कि चुनावी टिकट के संदर्भ में दिल्ली से पटना तक में होने वाले पार्टी नेताओं के विचार विमर्श में कुमार दिवाकर सिंह यादव को सबसे ज्यादा सक्षम उम्मीदवार इसलिए महसूस किया जा रहा है , क्योंकि , कांग्रेस के भावी प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव के नाम पर समर्थन देने के लिए पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र का मुस्लिम समुदाय आ खड़ा हुआ है , जबकि दूसरी ओर से अत्यंत पिछड़ी जातियों के भी बड़े समूह के द्वारा पूर्णिया सदर की सीट से भावी कांग्रेस प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव का समर्थन करने का हुंकार भरा जाने लगा है।

तुर्रा यह कि कांग्रेस के भावी प्रत्याशी दिवाकर का प्रत्याशी के रूप में चयन कराने के लिए कांग्रेस आलाकमानों के समक्ष पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी अपनी ओर से पूरी ताकत लगा दिया है क्यों कि पूर्णिया की सीट पर काबिज़ भाजपा विधायक को बेटिकट कराने की मुहिम में शामिल भाजपाइयों के बड़े प्रभावशाली गुट का भी खुला सहयोग समर्थन दिवाकर को मिलने की संभावना ठोस हो गई है।

इस संवाददाता से बातचीत में पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी कुमार दिवाकर सिंह यादव ने मुस्लिम समुदाय और अत्यंत पिछड़ा समुदाय के खुले सहयोग पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में यह पहला मौका है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारी तय होने से पहले ही क्षेत्र की जनता ने विशुद्ध लोकल कांग्रेस परिवार के भावी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कुमार दिवाकर सिंह यादव के नाम पर वोटरों की एकजुटता कायम हो रही है और जनता उनके हौंसलें बुलंद करने में लगी है।