पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खुशकीबाग रेड लाइट एरिया में छापेमारी, 11 युवतियां मुक्त, 32 गिरफ्तार

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खुशकीबाग रेड लाइट एरिया में छापामारी कर 32 लोगों को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में 26 महिलाओं और 6 दलालों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 11 युवतियों को मुक्त कर सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया। पुलिस के अनुसार, देह व्यापार के मुख्य संचालक रिषभ साह और राजीव साह को चिन्हित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापामारी से इलाके में अफरातफरी का माहौल है और अन्य अवैध अड्डों पर भी खलबली मच गई है। पुलिस ने कुछ बाहरी युवतियों को उनके घर भी पहुंचाया। एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे अनैतिक अड्डों पर कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे देह व्यापार पर लगाम लग सके। जनता में इस कड़ी कार्रवाई की सराहना हो रही है।

पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खुशकीबाग रेड लाइट एरिया में छापेमारी, 11 युवतियां मुक्त, 32 गिरफ्तार

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा एसडीपीओ पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पूर्णिया के खुशकीबाग रेड लाइट एरिया में छापामारी कर 6 पुरूष दलालों सहित अनैतिक देह व्यापार कराने के मामले में 26 महिलाओं को गिरफ्तार किया और इस क्रम में कुल 11 युवतियों को देह व्यापार के अड्डे से मुक्त कराकर उन्हें सामाजिक संस्थाओं की शरण में भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , देह व्यापार के धंधे के मुख्य संचालक के रूप में रिषभ साह और राजीव साह को चिन्हित किया गया है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार की छापामारी के दौरान बाहर से लायी गई कुछ युवतियों का भी रेस्क्यू कराया गया और ऐसी युवतियों को उनके वास्तविक घर भेजा गया।

खुशकीबाग रेड लाइट एरिया में छापामारी की कड़ी कार्रवाई से इन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर संचालित देह व्यापार के अड्डों पर भी खलबली मच गई है और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है।

जनता में जारी चर्चाओं के अनुसार , एसपी कार्तिकेय शर्मा की इस मद में कड़े तेवर से इस क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे पर लगाम लगने की संभावना बलबती हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार , पूर्णिया और आसपास के इलाकों में जारी इस तरह के अनैतिक देह व्यापार के अड्डे पर धड़पकड़ की इसी तरह की पुलिस कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।