पूर्णिया पत्रकार नीलांबर की हत्या: मुख्य आरोपी फरार, दो गिरफ्तार
पूर्णिया के युवा पत्रकार और प्रेस फोटोग्राफर नीलांबर की साजिशपूर्ण हत्या ने पूरे पत्रकार समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना 28 दिसंबर 2024 को हुई, जब पड़ोसी ने आपसी विवाद सुलझाने के बहाने नीलांबर को बुलाकर लोहे की खंती से हमला कर उनकी जान ले ली। उनकी मौत से पत्रकार समाज शोक में डूबा हुआ है। नीलांबर एक स्थानीय हिंदी दैनिक के प्रेस फोटोग्राफर और निजी चैनल से जुड़े थे। अपनी मिलनसारिता और मृदुभाषी स्वभाव के कारण वह बेहद लोकप्रिय थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पूर्णिया प्रेस क्लब ने स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को फांसी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, मृतक के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी अपील की गई है।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
- पूर्णिया के नौजवान प्रेस फोटोग्राफर सह पत्रकार नीलांबर की साजिशपूर्ण हत्या
- मुख्य आरोपी फरार : शेष दो गिरफ्तार
- पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने स्पीडी ट्रायल के तहत दोषियों को फांसी की सजा देने और मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की
आखिरकार , साल 2024 ने अपनी बिदाई की आखिरी घड़ी में अपने दामन पर एक पत्रकार की हत्या का दाग लगा लिया।दिनांक 28 दिसंबर को पूर्णिया के एक युवा प्रेस फोटोग्राफर सह पत्रकार नीलांबर की साजिशपूर्ण हत्या से पूर्णिया का पत्रकार समूह शोक की लहर में डूब गया।
शहर के जाने माने प्रेस फोटोग्राफर सह पत्रकार नीलांबर की अकस्मात हत्या की खबर से पूर्णिया का पत्रकार समूह हतप्रभ है।
बताया जाता है कि मृतक पत्रकार सह छायाकार नीलांबर को उसके पड़ोसी ने अपने आपसी झगड़े को शांत करने के बहाने बुला लिया और लोहे की खंती से पत्रकार के सिर पर बार कर पत्रकार की इहलीला समाप्त कर दी।
मृतक प्रेस फोटोग्राफर सह पत्रकार नीलांबर की अकस्मात मृत्यु की खबर फैलते ही पूर्णिया का पत्रकार महकमा शोक में डूब गया है।
वह स्थानीय हिंदी दैनिक अखबार के प्रेस फोटोग्राफर के रूप में कार्यरत रहे थे और निजी खबरिया चैनल से भी जुड़े रहे थे।अपनी व्यवहार कुशलता और मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वह सम्पूर्ण पत्रकार समाज के बीच काफी लोकप्रिय रहे थे।
पूर्णिया स्थित पत्रकार महकमा की ओर से उनकी अकस्मात मृत्यु पर शोक जताया गया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस बीच मृतक पत्रकार के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पूर्णिया पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
लेकिन , बताया जाता है कि इस मामले का मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट बिहार से संबद्धता प्राप्त पूर्णिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह सीमांचल उदय अखबार के संपादक मिथिलेश कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर इस मामले के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए फांसी की सजा देने की मांग करते हुए दैनिक अखबार हिंदुस्तान के प्रबंधन से मृतक पत्रकार के आश्रितों को 25 लाख रूपये का मुआवजा देने , मृतक की पत्नी को 25 हजार रूपए मासिक पेंशन देने और बिहार सरकार की ओर से मृतक के पीड़ितों को 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग करते हुए आर टी ई कोटा के तहत मृतक के आश्रित दोनों बच्चों का नामांकन अच्छे स्कूल में कराकर उन दोनों बच्चों को शिक्षित करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस मामले में संलिप्त अपराधी हत्या के एक अन्य मामले का भी अभियुक्त है और हाल में बेल पर बाहर निकला है।