पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कत्ल की धमकी देने वाले राम बाबू को पूर्णिया पुलिस ने आरा से किया गिरफ्तार
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिनमें एक आरोपी ने दो दिन पहले लाइव वीडियो में पप्पू यादव के कत्ल की धमकी दी थी। इस मामले में पूर्णिया पुलिस ने आरा जिले से राम बाबू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमकियों में गोली मारने के साथ-साथ रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटों की तस्वीरें भी भेजी गई थीं, जिससे सांसद की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने पप्पू यादव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता को आश्वस्त किया है, लेकिन पप्पू यादव स्वयं सरकार को अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगा रहे हैं। इस घटनाक्रम ने सरकार और खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा किया है, खासकर तब जब धमकियां बार-बार आ रही थीं। और आखिर कौन है पप्पू यादव की प्रताड़ना के लिए जिम्मेवार
सीमांचल (अशोक कुमार)
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कत्ल की धमकी लाइव वीडियो में देने वाले को आखिरकार पूर्णिया पुलिस ने बिहार के आरा से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन , इसके साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार मिलती आ रही जान मारने की धमकी वाली घटनाओं ने सरकार और खुफिया एजेंसियों को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
ऐसा इसलिए समझा जा रहा है कि अब तक व्हाट्सएप मैसेजों , चिट्ठी पत्री के जरिए धमकी देने वाले तत्व अब व्हाट्सएप पर लाइव वीडियो में भी आकर खुले तौर पर अपने चेहरे को सार्वजनिक करते हुए पप्पू यादव का कत्ल करने की धमकी अब तक दो दर्जन बार से ज्यादा बार दी जा चुकी है। धमकी गोली से मारने के अलावा उड़ा देने की भी दी गई है जिस क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को रॉकेट लॉन्चर की तस्वीर भेजी गई और उसके बाद विस्फोटों के वीडियो भी। धमकाने वालों ने इतना तक कह दिया है कि ऐसा उड़ाएंगे कि सांसद का अंग प्रत्यंग तक नहीं मिलेगा।
सीमित उपलब्धता और संसाधनों की बदौलत पूर्णिया पुलिस ने शुरूआती दौर में इस संबंध में कुछ की गिरफ्तारी की थी और अभी इस सम्पूर्ण मामले की जांच कराने में व्यस्त रहते हुए आरा जिले से उस राम बाबू को दबोच लाया है जिसने लाइव वीडियो में अपने चेहरे सार्वजनिक करते हुए पप्पू यादव के कत्ल की धमकी दो दिन पहले ही दी थी। इस बीच , जनता के बीच चर्चा है कि इस प्रकरण में सरकारों की चुप्पियां क्यों बरकरार है और देश की खुफिया एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है।
जनता में जारी चर्चा के बीच उठ रहे सवालों में कहा जा रहा है कि पप्पू यादव पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद हैं और आश्चर्य का विषय यह है कि जब जब उनके धमकी प्रकरण को पॉलिटिकल स्टंट बताने की कोशिश में विरोधी राजनीतिक पार्टियों के लोगों के बयान बायरल होते हैं तब तब पप्पू यादव की मानसिक प्रताड़ना के लिए नई नई धमकियां आनी शुरू हो जाती है।
बहरहाल , इस प्रकरण को लेकर पूर्णिया की जनता की आंखों का तारा बनते जा रहे पूर्णिया के चौकस और जांबाज एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक बार फिर से बिहार के आरा जिले में छुपे हुए उस अपराधी को गिरफ्तार कराकर मंगा लिया है जिसने महज दो दिन पहले ही पप्पू यादव के कत्ल की धमकी लाइव वीडियो जारी करके दी थी।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जनता को भरोसा दिलाया है और जनता भी पूर्णिया पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त होने लग गई है। लेकिन , लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रहे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव , अपने साथ हो रही समस्त घटनाओं के लिए सीधे सरकार को ही जिम्मेवार ठहराते आ रहे हैं और कहते फिर रहे हैं कि सरकार उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।