नवादा जिला पकरीबरावां और शाहपुर ओपी थाना अध्यक्षों को अबू तालिब के अपहरण एवं हत्या मामले में किया गया निलंबित।

नवादा ज़िला पुलीस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर और शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है।

नवादा जिला पकरीबरावां और शाहपुर ओपी थाना अध्यक्षों को अबू तालिब के अपहरण एवं हत्या मामले में किया गया निलंबित।
नवादा जिला पकरीबरावां और शाहपुर ओपी थाना अध्यक्षों को अबू तालिब के अपहरण एवं हत्या मामले में किया गया निलंबित।

मोहम्मद सुलतान अख्तर।

नवादा ज़िला पुलीस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर और शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है।

पुलीस कप्तान ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पकरीबरावां थानाध्यक्ष के विरुद्ध बहुत सी शिकायतें थी। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। वहीं शाहपुर ओपी प्रभारी के विरुद्ध भी शिकायत आ रही थी। जिसकी जांच चल रही है। इसीलिए शाहपुर ओपी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है 48 दिनों से लापता 5 वर्षीय बच्चे की लाश निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में मिली थी । लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । मृतक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव के मोहम्मद वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू तालिब के रूप में हुई थी ।

पुलीस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लगातार यह मांग की जा रही थी कि थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए। मोहम्मद तालिब के मुद्दे पर और भी पुलीस कर्मी लापरवाही बरतने वालों मे आएंगे तो उनलोगो को भी निलंबित किया जाएगा। इसके मद्देनजर एसपी की ओर से कई मुद्दों पर विशेष जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

बताते चलें की एसपी के सख्त कार्रवाई के बाद जिला के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है कि लगातार एसपी के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। तालिब के परिजन ने शुक्रिया अदा किया साथ ही समाज सेवी कमरूल बारी धमौलवी ने भी आभार प्रकट किया है।