नशाबंदी कानून के अनुपालन में पूर्णिया पुलिस की रिकॉर्ड उपलब्धि

पूर्णिया पुलिस ने नशाबंदी कानून के तहत उल्लेखनीय कार्रवाई करते हुए सितंबर से दिसंबर 2024 के बीच 6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी और 13,449 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस अभियान में कुल 751 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नशे के तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि पुलिस विशेष अभियान चलाकर तस्करों को सलाखों के पीछे डालती रहेगी। यह उपलब्धि नशा-मुक्त समाज बनाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है।

नशाबंदी कानून के अनुपालन में पूर्णिया पुलिस की रिकॉर्ड उपलब्धि

सीमांचल((विशाल/पिंटू/विकास)

नशाबंदी कानून के तहत पूर्णिया जिले की पुलिस के द्वारा नशा के विरुद्ध लगातार जारी कार्रवाई के अंतर्गत बीते साल की सितम्बर माह से बीते दिसम्बर माह तक में 6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी शराब, 13449 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी और जब्ती की गई और उसके अभियोग में  कुल 751 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।

इस रिकॉर्ड उपलब्धि को प्रेस मीडिया से साझा करते हुए पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूर्णिया जिले में नशे की सामग्रियां सप्लाई करने वाले नेटवर्क को जड़मूल से ध्वस्त करने के लिए पूर्णिया पुलिस दृढसंकल्पित है , क्योंकि , एक अभिशाप के रूप में नशा ऐसी बुराई है कि इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत के आगोश में समा जाता है ।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस पूरी सख्ती से नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों के खिलाफ इसी तरह से विशेष अभियान चलाते हुए अभियुक्तों को पकड़ पकड़ कर सलाखों के पीछे डालती रहेगी। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह किसी भी सूरत में नशा के तस्करों को बख्शने वाले नहीं हैं।

विगत सितंबर माह से लेकर बीते हुए दिसंबर माह तक में नशे के कारोबार के विरूद्ध पूर्णिया पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 6903.749 ग्राम स्मैक , 2374.950 लीटर देशी शराब , 13 हजार 449.895 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी सहित उक्त आलोच्य अवधि में स्मैक को लेकर 157 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी।जबकि शराब की तस्करी के जुर्म में 594 अपराधियों की गिरफ्तारी साहित कुल 751 की रिकॉर्ड गिरफ्तारी की गई।