बायसी के शाहनवाज आलम को जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी का सदस्य मनोनीत किए जाने से पूर्णिया जिले में खुशी की लहर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक नेता शाहनवाज आलम को पार्टी की कोर कमिटी का सदस्य मनोनीत किए जाने से पूर्णिया जिले और सीमांचल में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दीं और इसे जन सुराज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। समर्थकों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से पार्टी के कार्यों में नई ऊर्जा आएगी और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस और एमआईएम जैसी पार्टियों को कड़ी चुनौती मिलेगी। जन सुराज पार्टी सीमांचल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की ओर अग्रसर है।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के संस्थापक नेता शाहनवाज आलम को जन सुराज की केंद्रीय कमिटी की बैठक में जन सुराज की कोर कमिटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने से पूर्णिया जिला सहित सम्पूर्ण सीमांचल के जन सुराज महकमा में खुशियां व्याप्त हो गई है।
जन सुराज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के हुजूम ने इस बाबत जन सुराज पार्टी के नव नियुक्त कोर कमिटी सदस्य शाहनवाज आलम को बधाइयां देने का तांता लगा दिया है और कहा है कि शाहनवाज आलम जैसे लगनशील जुझारू नेता के कोर कमिटी सदस्य बनने से पूर्णिया जिले के जनसूराजी महकमें के उत्साह में वृद्धि होगी और ऐसे चुनिंदे नेताओं कार्यकर्ताओं की जिले में टीम गठित होगी जिसकी धमक से आने वाले अगले विधान सभा आम चुनाव में भाजपा जदयू राजद कांग्रेस और एमआईएम के समस्त नेताओं की चूलें हिल उठेगी और इन सभी पार्टियों को सीमांचल भर में चुनाव के दौरान सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी।