अब विश्नोई गैंग के मयंक सिंह ने दे दी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गंभीर चेतावनी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को विश्नोई गैंग से मिली धमकियां एक गंभीर और रहस्यमय मुद्दा बन चुकी हैं। हाल ही में, झारखंड के गैंगस्टर अमन साव से जुड़े मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर पप्पू यादव को सुधरने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा की कहा सुधर जाओ या रेस्ट इन पीस बनकर ही मानोगे । उन्होंने सांसद पर लॉरेंस विश्नोई गैंग को बदनाम करने और सस्ती लोकप्रियता पाने का आरोप लगाया। पोस्ट में मयंक ने सार्वजनिक माफी की मांग की और गैंग को अंतरराष्ट्रीय बताते हुए चेतावनी दी। मयंक सिंह, जो लॉरेंस विश्नोई का पुराना सहयोगी है, झारखंड और अन्य राज्यों में कई आपराधिक मामलों में शामिल है। इस घटना ने सीमांचल में हलचल मचा दी है, और लोग सांसद को लगातार मिल रही धमकियों से चिंतित हैं। इससे पहले, अज्जू विश्नोई नामक गैंग सदस्य ने भी पप्पू यादव को धमकी दी थी।

अब विश्नोई गैंग के मयंक सिंह ने दे दी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गंभीर चेतावनी

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिलने वाली धमकियों का मामला अबूझ पहेली बनता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही उनके धमकी का एक मामला फेक मामला के रूप में सामने आया था और उसके लिए आरा से एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी तो उस युवक ने ऐसे बयान दर्ज कराए थे कि उक्त बयान के कारण पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ही मिलने वाले धमकियों का ताना बाना बुनने वाले साजिशकर्ता बताए जाने लगे थे।

लेकिन , अब विश्नोई गैंग की ओर से सामने आई बीते शुक्रवार यानि 6 दिसंबर की एक नई पोस्ट से संपूर्ण सीमांचल फिर से हिल उठा । विश्नोई गैंग से जुड़े बताए जाने वाले झाड़खण्ड के गैंगस्टर अमन साव गैंग के किसी मयंक सिंह ने अपने एक पोस्ट को प्रेस रिलीज के रूप में जारी कर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा है कि लॉरेंस विश्नोई को बदनाम करना बंद करोगे या रेस्ट इन पीस बनकर ही मानोगे।

पप्पू यादव को मिली इस नई धमकी के बाद से आम आवाम भौंचक है और समस्त धमकी प्रकरण एक अबूझ पहेली सा बनता जा रहा है। पोस्ट में मयंक सिंह ने कहा है कि सांसद महोदय ये क्या नौटंकी लगा रखी है।अपने ही लोगों से सेटिंग करके खुद को धमकी दिलवाकर लॉरेंस विश्नोई गैंग को बदनाम कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना छोड़िए और अभी भी टाईम है आप के पास , लॉरेंस विश्नोई साहब से पब्लिकली सार्वजनिक माफी मांग कर अपनी गलती सुधार लीजिए। गैंग की आपसे कोई निजी दुश्मनी नहीं थी , लेकिन , आप आए दिन बयानबाजी करते हैं जो आप का पॉलिटिकल मामला हो सकता है और गैंग को उससे कोई मतलब नहीं है लेकिन आप याद रखें कि लॉरेंस विश्नोई गैंग कोई दियारा का बिहार गैंग नहीं वल्कि ग्लोबल इंटरनेशनल गैंग है।

यह नई पोस्ट धमकी देने वाले मयंक सिंह के बारे में बताया जाता है कि मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का रहने वाला है। झाड़खंड पुलिस के अनुसार मयंक लॉरेंस विश्नोई के बचपन का दोस्त है और अपराध की दुनियां में दोनों ने एक साथ ही कदम रखा था और पिछले 2 साल से वह लॉरेंस के कहने पर मलेशिया में बैठकर झाड़खंड के गैंगस्टर अमन साव के साथ लॉरेंस और अमन के बीच की कड़ी बनकर काम कर रहा है।

झाड़खंड पुलिस के अनुसार , मयंक सिंह के खिलाफ रांची , चतरा , लातेहार , गिरिडीह , हजारीबाग , रामगढ़ , पलामू सहित अन्य जिलों में लगभग 43 संगीन मामले दर्ज हैं। इससे पहले लॉरेंस विश्नोई गैंग के जिस सदस्य ने सांसद पप्पू यादव को जान मारने की धमकी देते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के 9 ठिकानों को गिनाया था वह गैंग का हकला नामक अज्जू विश्नोई था।

नई धमकी के पोस्ट के अनुसार , मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव से सवाल किया है कि आप बाबा सिद्दीकी के मारे जाने पर उसके घर जाते हैं लेकिन कश्मीर में बिहारी फौजी भाईयों और मजदूरों की हत्या होती है तो आप उनके यहां नहीं जाते हैं , ऐसा क्यों।