अररिया जिले के पलासी प्रखंड के पिपरा बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली करंट से 6 गंभीर, 20 से अधिक घायल
अररिया जिले के पलासी प्रखंड के पिपरा बाजार में मुहर्रम के मातमी जुलूस के दौरान ताजिये का संपर्क बिजली तार से हो जाने के कारण दो दर्जन से अधिक लोग करंट से झुलस गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों और देखरेख की कमी के कारण घायलों को टेंपू से अररिया अस्पताल भेजा गया। यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ, जिन्होंने जुलूस के दौरान बिजली लाइन को बंद नहीं किया था। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मायूसी और अफरा-तफरी मच गई। पलासी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुर्शीद आलम ने इस पर भारी दुख व्यक्त किया और जुलूस में शामिल लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
- अररिया के पलासी के पिपरा बाजार में ताजिये का संपर्क बिजली तार से हो जाने के कारण दो दर्जन से लोग करंट से झुलसे, 6 लोगों की हालत गंभीर होने की खबर
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाइयों और देखरेख का अभाव देख घायलों को टेंपू से भेजा गया अररिया अस्पताल
- मुहर्रम पर्व पर ताजिये के साथ आयोजित मातमी जुलूस में हुआ हादसा
सीमांचल में पूरे ताम झाम और जोशोखरोश से मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व के मौके पर सीमांचल के अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बाजार में खतरनाक हादसा हो गया।
ताजिये के साथ आयोजित मातमी जुलूस के दौरान ताजिये का संपर्क बिजली के तार से हो जाने के कारण उसमें प्रवाहित हुई बिजली की करंट के झटके के चपेट में आकर जुलूस के साथ साथ चल रही भीड़ में से ढ़ाई दर्जन लोग बिजली की करंट से झुलस गए।
घटनास्थल से सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार , ताजिये और मातमी जुलूस के साथ साथ चल रहे लोगों में से लगभग 26 -- 27 लोग ताजिये के बिजली तार के संपर्क में आने के कारण प्रवाहित हुई करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।
जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और शेष लोगों का नॉर्मल ईलाज हो रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जा रहे इस मातमी पर्व में हर ओर मायूसी और अफरा तफरी मच गया।
स्मरणीय है कि मुहर्रम पर्व के मौके पर बिजली विभाग के द्वारा जुलूस के दौरान बिजली की लाइन को काट देने की पुरानी परंपरा रही थी लेकिन बताया जाता है कि पलासी के उक्त पिपरा बाजार में मुहर्रम की इस जुलूस के दौरान बिजली विभाग के द्वारा भारी लापरवाही बरती गई और जिसके परिणामस्वरूप इस तरह का हादसा हो गया।
पलासी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम ने बिजली विभाग की ऐसी लापरवाही से घटित घटना पर भारी दुख व्यक्त किया है और मुहर्रम की जुलूसों में शामिल होने वाले लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
जबकि दूसरी ओर से पलासी के बलुआ के मुखिया आदिल मुखिया ने कहा है कि इस खतरनाक हादसे में घायल हुए लोगों को पब्लिक के द्वारा वहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर त्वरित ईलाज के लिए लाया गया था लेकिन स्वास्थ केन्द्र में आवश्यक दवाई और देखरेख के अभाव को देखते हुए घायलों को टेंपू के द्वारा किसी तरह से अररिया अस्पताल भेजा गया।