प्रो पवन कुमार झा बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति
प्रोफेसर पवन कुमार झा को 19 अगस्त 2024 को बिहार के महामहिम राज्यपाल के पत्रांक द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर झा ने तुरंत ही पदभार ग्रहण किया और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने घोषणा की कि उनकी प्राथमिकता परीक्षा विभाग को सुधारना होगी ताकि छात्रों की समस्याएं दूर की जा सकें। पूर्व में, प्रोफेसर झा अक्टूबर 2022 से पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रतिकूलपति के रूप में कार्यरत थे। पदभार ग्रहण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अजय कुमार पांडे, और अन्य प्रमुख शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।
सीमांचल (अशोक/विशाल)
- प्रोफेसर झा बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति।
- पदभार ग्रहण करते ही परीक्षा विभाग सुधार का दिया आश्वासन।
- नए कुलपति प्रोफेसर झा ने अधिकारियों से की पहली मुलाकात।
- पूर्णिया विश्वविद्यालय में नए कुलपति का स्वागत।
- प्रोफेसर झा ने सुधार की प्राथमिकता बताई।
बिहार के महामहिम राज्यपाल सचिवालय राज भवन पटना के पत्रांक बी एस यू 26/2024-1370/जी एस(1) दिनांक 19 अगस्त 2024 के द्वारा प्रोफेसर पवन कुमार झा को पूर्णिया विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है ।
प्रोफेसर झा ने उक्त आलोक में उसी दिन कुलपति का पदभार कुलपति कक्ष में ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करते ही नव पदस्थापित कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से मुखातिब होते हुए कहा कि अब हम सबों को मिलजुलकर पूर्णिया विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना है और सबसे पहले परीक्षा विभाग को चुस्त दुरुस्त करना है। जिससे छात्रों की समस्या का नाम निशान तक न रहे।
नव पदस्थापित वर्तमान कुलपति पूर्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय में ही प्रतिकूलपति के रूप में अक्टूबर 2022 से कार्यरत रहे थे। इनके योगदान के वक्त कुलपति कक्ष में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा , परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अजय कुमार पांडे , परिसंपदा पदाधिकारी प्रोफेसर पटवारी यादव , प्रोफेसर एसके सुमन , सीसीडीसी डॉक्टर एस एन सुमन के साथ-साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक ,सेवा निवृत् शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।