आईएमए ने देशभर में जे डी एन की एक दिवसीय भूख हड़ताल और एम एस एन के विरोध प्रदर्शन को नैतिक समर्थन दिया

पश्चिम बंगाल के आरजेकर मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में, देशभर के डॉक्टरों ने 15 अक्टूबर को भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया। आईएमए (भारतीय चिकित्सा संघ) ने इस आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया है। जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (JDN) और मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (MSN) के तहत यह प्रदर्शन हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। पूर्णिया जिला आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. सुधांशु कुमार ने पूर्णिया के जीएमसीएच में हुए जूनियर डॉक्टरों के अनशन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल सरकार डॉक्टरों की मांगों को नजरअंदाज करती रही, तो राष्ट्रीय आईएमए आंदोलन के अगले चरण की तैयारी करेगा।

आईएमए ने देशभर में जे डी एन की एक दिवसीय भूख हड़ताल और एम एस एन के विरोध प्रदर्शन को नैतिक समर्थन दिया

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

  • कोलकाता में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों की पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का देश व्यापी भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन
  • राष्ट्रीय आईएमए का अनशनकारियों को नैतिक समर्थन
  • पूर्णिया जिला आईएमए प्रेसिडेंट डॉ सुधांशु कुमार के अनुसार पूर्णिया जीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर के भूख हड़ताल और एम एस एन के विरोध प्रदर्शन सफल

पश्चिम बंगाल के आरजेकर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुइ एक जूनियर डॉक्टर की जघन्य हत्या कांड के मामले के महीनों गुजर जाने के बाबजूद उक्त सिलसिले में पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा अब तक डॉक्टरों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए जाने से नाराज और आक्रोशित हुए देश भर के चिकत्सक आज 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल पर हैं।

कोलकाता के आर्जेकर मेडिकल कॉलेज की उक्त घटना के विरोध में और डॉक्टरों को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे मरणासन्न जूनियर डॉक्टरों की पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी से अक्रोशित और मर्माहत देश भर के डॉक्टरों ने आईएमए के सानिध्य में जे डी एन तथा एम एस एन के बैनर तले इस तरह का देश व्यापी कदम 15 अक्टूबर को उठाया है।

आर्जेकर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल कोलकाता के कनीय चिकित्सक ( जूनियर डाक्टर) सप्ताह भर से आमरण अनशन पर हैं , परंतु , पश्चिम बंगाल की सरकार उनकी मांगों  पर अबतक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है और न ही आमरण अनशनकारियों की मांगों पर विचार करने की दिशा  में कोई दिलचस्पी ही दिखा रही है।

पूर्णिया जिला आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि उक्त गंभीर चिंताजनक स्थिति में चिकित्सकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय आईएमए काफी गंभीर हुआ है और कोलकाता के अनशनकारी चिकित्सकों के साथ खड़ा हो गया है।

उन्होंने बताया कि आईएमए की शाखा  जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (जे डी एन) और मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (एम एस एन)  द्वारा राष्ट्रीय आईएमए के सानिध्य में समूचे देश में आज 15 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को सभी मेडिकल कॉलेजों में सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम आहूत है। जिसके अंतर्गत जे डी एन अनशन करेंगे और एम एस एन सभी जगह विरोध प्रदर्शन करेगा।

इस संबंध में बिहार आईएमए के निर्देशानुसार , पूर्णिया जिला आईएमए की शाखा के सानिध्य में पूर्णिया स्थित जीएमसीएच पूर्णिया में एम एस एन और जे डी एन के बैनर तले जूनियर डॉक्टरों द्वारा कोलकाता आर्जेकर मेडिकल कॉलेज के आंदोलित जूनियर डॉक्टरों की मांगों का समर्थन करते हुए शांतिपूर्ण अनशन और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया है।

पूर्णिया जिला आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ सुधांशु कुमार के अनुसार , इस आयोजन के संपन्न होने के पश्चात राष्ट्रीय आईएमए द्वारा पश्चिम बंगाल की सरकार की गतिविधि की परख की जाएगी और कोलकाता के आंदोलित जूनियर डॉक्टरों की मांगों की अनसुनी बरकरार रहने पर राष्ट्रीय आईएमए द्वारा अगले चरण की आंदोलनात्मक कार्रवाई शुरू करने का देश व्यापी आहवान किया जाएगा।