अररिया संसदीय सीट पर भाजपा और राजद में कड़े मुकाबले

निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल के प्रचार में जुटे दिग्गज भाजपाई, तो दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार भाजपा राजद दोनों के प्रत्याशी से अररिया को बख्श देने की लगा रहे हैं गुहार, नेताओं और दलों की ठगी से जनता को कर रहे हैं सावधान

अररिया संसदीय सीट पर भाजपा और राजद में कड़े मुकाबले

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल के अररिया संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण के लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक महकमा तैयारी में लगा हुआ है।

जबकि दूसरी ओर इस लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अररिया संसदीय क्षेत्र में भाजपा और राजद का मुकाबला दिन प्रति दिन कांटे का होता जा रहा है।आमने सामने की जोरदार टक्कर में एक दूसरे से बुरी तरह से उलझे हुए भाजपा के उम्मीदवार सह सिटिंग सांसद प्रदीप सिंह और राजद के उम्मीदवार सह जोकीहाट के विधायक सह स्वर्गवासी सीमांचल गांधी जनाब तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम में से कौन जीत का ताज हांसिल करेंगे इस बात का खुलासा शायद इसलिए भी नहीं हो पा रहा है , क्योंकि , दोनों दलों के समक्ष मुखर होकर भितरघातियों की जमात आ खड़ी हुई है।

राजद से बगाबत करके पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल के राजद नेता पुत्र शत्रुघ्न मंडल भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अररिया की संसदीय सीट पर आ खड़े हुए हैं।

तो दूसरी ओर से दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यादव वर्ग के ही एक पूर्व डीएसपी सह पटना युनिवर्सिटी के वर्तमान प्रोफेसर अखिलेश कुमार भी पूरी शिद्दत से अररिया संसदीय क्षेत्र की सीट पर चुनाव के मैदान में उतरे हुए हैं।

आश्चर्य की बात है कि भाजपा के  कद्दावर पूर्व विधायक जनार्दन यादव ही निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल के प्रस्तावक समर्थक हैं और उनकी टोली के समस्त भाजपा नेतागण उनके साथ साथ चलते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

तो दूसरी ओर से दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी प्रोफेसर अखिलेश कुमार  दोनों हाथों को जोड़कर  राजद प्रत्याशी सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम और भाजपा के प्रत्याशी सह सिटिंग सांसद प्रदीप सिंह से प्रार्थना कर रहे हैं कि अब और ज्यादा अररिया क्षेत्र को बर्बाद न करें और अररिया क्षेत्र को बख्शते हुए दोनों ही उनको यानि निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश कुमार को ही समर्थन देते हुए इस चुनाव में बैठ जाएं।

कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि अररिया संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह और राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के लिए दोनों निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघन मंडल और अखिलेश कुमार ने गढ्ढे खोदना शुरू कर दिया है।

इस बीच प्राप्त खबरों में बताया गया है कि अररिया संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार की जीत को सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा पिछले दिनों किए गए चुनावी सभा का कोई असर क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा है और राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने अररिया में भाजपा की नींद उड़ा दी है।

गत 26 अप्रैल को इसी सीमांचल पूर्णिया प्रमंडल की तीन संसदीय क्षेत्रों में सम्पन्न हुए लोक सभा के चुनाव का जो मतदान हुआ उसकी बारीकी से सारी खबरों को जुटाकर अररिया के लोग भी एनडीए विरोधी मिजाज के अनुकूल मतदान करने को उतावले हो रहे हैं।

लेकिन , क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी पता चला है कि राजद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम अपनी जनता और जमाने की चाहत के विपरीत अपने हाथ मुठ्ठी को इस कदर कस लिए हैं कि उनकी वह हरकत जनता को नागवार लग रहा है।

महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम की मदद में कांग्रेस के अररिया जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराग भी इस बार के लोक सभा चुनाव में पूरी शिद्दत से भिड़े हुए हैं और इस संवाददाता से फोन पर बात करते हुए उन्होंने भी अररिया संसदीय क्षेत्र की जनता से हथजोड़कर विनती करते हुए गुहार लगा रहे हैं कि सारी पुरानी भेद भाव को त्यागकर महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट दें।