किशनगंज के बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण के भूमिका की भव्य धूम

किशनगंज के पश्चिमपल्ली स्थित बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें फैंसी ड्रेस, नृत्य नाटक और संगीत के कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकियां सजाईं और मक्खन का भोग लगाकर भगवान की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। इस आयोजन ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया। स्कूल के निदेशक एम के रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की, और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण और अभिभावक शामिल हुए। इस आयोजन को सद्भावना का प्रतीक माना गया, जिसने सभी के बीच सामुदायिक भावना को मजबूत किया।

किशनगंज के बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण के भूमिका की भव्य धूम

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • सदभावना के प्रतीक बचपन प्ले स्कूल किशनगंज में कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण की भूमिका का हुआ शानदार प्रदर्शन
  • स्कूल के निदेशक एम के रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक सहित शिक्षकों और अभिभावकों ने की सराहना

सीमांचल के किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित पश्चिमपल्ली में किशनगंज जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ एम के रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक द्वारा सदभावना के प्रतीक के रूप में स्थापित बचपन प्ले स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे उत्साह से मनाया गया।

उक्त अवसर पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे स्कूल पहुंचे और फैंसी ड्रेस, नृत्य नाटक, और संगीत के कार्यक्रम के साथ राधा कृष्ण की भूमिका में अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिए।

बचपन प्ले स्कूल पश्चिम पाली किशनगंज के बच्चों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की झांकियां भी सजाई। राधा कृष्ण, गोपियां और बाल ग्वाल की वेशभूषा में सजे बच्चों ने शिक्षकों का भी मन मोह लिया। इस आयोजन के अंतर्गत स्कूल के बच्चों ने मक्खन का भी भोग लगाया।

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी प्रस्तुति के द्वारा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें बताया गया कि श्रीकृष्ण बचपन में कितने नटखट थे।

 इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक एम के रिजवी उर्फ नन्हा मुश्ताक सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।