एसपी कार्तिकेय शर्मा की धमक से पूर्णिया में धीरे धीरे थमने लगी है आपराधिक घटनाएं
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उनके सख्त कदमों के कारण आपराधिक गतिविधियां तेजी से कम हो रही हैं, और अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस की गश्ती बढ़ने से शहर और दूरस्थ इलाकों में भी अपराधी गतिविधियों में कमी आई है, जिससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। हाल ही में एक ही दिन में 27 अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस का शिकंजा कस गया है, जिसमें 30 लीटर देसी शराब, 135 लीटर विदेशी शराब, और 9.62 ग्राम स्मैक की बरामदगी शामिल है। इसके अलावा, पुलिस ने वाहन चेकिंग में 1.81 लाख रुपये जुर्माना वसूला और अन्य आपराधिक संपत्तियों को भी जब्त किया।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
पूर्णिया में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित आईपीएस अफसर कार्तिकेय शर्मा के द्वारा कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद से अपराधी महकमे में हड़कंप मचा है और पूर्व से बेलगाम बने अपराधियों की आपराधिक गतिविधियां धीमी होनी शुरू हो गई है।
पूर्णिया शहर सहित जिले के सुदूर इलाकों में भी पुलिस की गश्ती तेज हो गई है और जनमानस के मस्तिष्क से भय और संकोच का माहौल धीरे धीरे समाप्त होने लग गया है।
राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर छिनतई करने वाली घटना में भी अप्रत्याशित रूप से कमी आती नजर आ रही है। जबकि इसके इतर चौक चौराहों पर लगने वाले स्मैकरों के जमावड़े भी कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे हैं। जिले में हर ओर अब एकमात्र पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा की ही जबरदस्त चर्चा और दहशत है।
पूर्णिया जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , जिले में पिछले दिनों एक दिन में ही पूर्णिया पुलिस ने 27 अपराधियों को गिरफ्तार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार , 7 अजमानतीय बारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि विभिन्न कांडों के सिलसिले में 6 को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित शराब के मामलों में 12 की गिरफ्तारी की गई है।
जबकि एस सी एस टी से संबंधित मामले में 1 अपराधी को और लूट कांड से संबंधित मामले में 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 30 लीटर प्रतिबंधित देशी शराब और 135 लीटर से कुछ अधिक विदेशी शराब की बरामदगी करते हुए पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा 9.62 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया है।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , जिले में वाहन चेकिंग के क्रम में बतौर जुर्माना 1 लाख 81 हजार रूपए की वसूली की गई है और अन्य बरामदगी के रूप में 1 मोटरसाइकिल और 1 अल्टो कार सहित 11 हजार 399 रूपये , 3 मोबाइल फोन , 1 फ्रिजर , 1लोहे का स्टॉल भी बरामद किया गया है।



