सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर अररिया से पप्पू अजीम और शगुफ्ता अजीम ने नीतीश कुमार को दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर अररिया जिलापरिषद के चेयरमैन पप्पू अजीम और जदयू की पूर्व प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने नीतीश कुमार को दी बधाई

सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर अररिया से पप्पू अजीम और शगुफ्ता अजीम ने नीतीश कुमार को दी बधाई

सीमांचल/अररिया(विशाल कुमार)

बिहार में विकास पुत्र के नाम से विभूषित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71 वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अररिया जिलापरिषद के चेयरमैन पप्पू अजीम ने बधाई दी है , वहीं , इनकी पत्नी सह पूर्व चेयरमैन व जदयू की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने भी अपनी पार्टी जदयू के नेतृत्वकर्ता सह बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहेदिल से जन्मदिवस पर वधाई दी है।

जन्मदिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासशील क्रियाकलापों का ज़िक्र करते हुए अररिया जिलापरिषद के चेयरमैन आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम ने कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी बोले लेकिन बिहार में अभी की राजनीतिक परिवेश के बीच नीतीश कुमार सरीखा एक भी कोई नेता बिहार की आबोहवा में राजनीतिक विचरण करते दिखाई नहीं दे रहे हैं और यही वजह है कि अंतिम समय में सारे दलों के द्वारा नीतीश जी को ही अपना सिरमौर मानना पड़ता है।

अररिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व जदयू प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने बिहार के विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की वधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।