अमीर ए शरीयत हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने पूर्णिया के जीरोमाइल मुजफ्फरनगर में इमारत पब्लिक स्कूल का किया उदघाटन

25 मार्च 2022 को पूर्णिया के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित मुजफ्फरनगर में ईमारत द्वारा नवनिर्मित इमारत पब्लिक स्कूल का उदघाटन करने पहुंचे ईमारत ए शरिया के अमीर हजरत अहमद वली फैसल रहमानी का जोरदार स्वागत किया गया।

अमीर ए शरीयत हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने पूर्णिया के जीरोमाइल मुजफ्फरनगर में इमारत पब्लिक स्कूल का किया उदघाटन
  • कहा बहुत जल्द ही यहां उच्चतर तालीम की व्यवस्था के साथ हॉस्टल का भी होगा निर्माण

  • जोरदार स्वागत के बीच तालीम के क्षेत्र में कौम के बच्चों के महरूम रहने पर जताया दुख

  • कहा इस हालात का रोना रो कर हम इससे उबर नहीं सकते हैं

  • कहा कौम के मुस्तकबिल के लिए इमारत स्कूल का क़याम जरूरी

  • कहा किशनगंज में रहमानी एजुकेशनल हब की जमीनी मिसाइल के कारण लगी रोक ज्यों ही हटेगी एक विशाल मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण

सीमांचल/पूर्णिया(विशाल/पिन्टू/विकास)

25 मार्च 2022 को पूर्णिया के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित मुजफ्फरनगर में ईमारत द्वारा नवनिर्मित इमारत पब्लिक स्कूल का उदघाटन करने पहुंचे ईमारत ए शरिया के अमीर हजरत अहमद वली फैसल रहमानी का जोरदार स्वागत किया गया।

इमारत के द्वारा नवनिर्मित इमारत पब्लिक स्कूल का उदघाटन करते हुए इमारत ए शरिया के अमीर हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने दुख जाहिर किया कि तालीम के क्षेत्र में हमारी कौम की हालत काफी खराब है।

उन्होंने कहा कि इसमें सुधार लाने की कोशिशें करते हुए इमारत यहां उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने में लगी हुई है और बहुत जल्द यहां हॉस्टल का भी निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने दुख जताया कि अभी भी हमारी कौम के 43 से 50 प्रतिशत बच्चे बुनियादी तालीम की सुविधाओं से महरूम हैं।

उन्होंने कहा कि जितने प्रतिशत हमारी कौम के बच्चे प्राइमरी तालीम से जुड़ते हैं वे ग्रेजुएट की तालीम तक पहुंचते पहुंचते 4 प्रतिशत पर आकर सिमट जाते हैं जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इसीलिए कौम के मुस्तकबिल के लिए इमारत स्कूल का क़याम बहुत जरूरी है।

हजरत अहमद वली फैसल रहमानी ने पूरी कौम को तालीम से जुड़ने का आहवान करते हुए कहा कि हदीस में भी सबसे पहला आयत तालीम हासिल करने को लेकर है। लेकिन , दुख की बात है कि आज की तारीख में भी हमारे 50 प्रतिशत बच्चे तालीम से महरूम हैं।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे हालातों का सिर्फ रोना रो कर इससे उबर नहीं सकते हैं , बल्कि , तालीम हासिल करने का जुनून पैदा कर ही इससे उबर सकते हैं।

उन्होंने खुशी जाहिर किया कि इमारत के द्वारा कौम की तरक्की की दिशा में काबिले तारीफ़ तालीमी व्यवस्था की जाने लगी हैं।इसलिए इसमें कौम के लोगों को बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

इमारत ए शरिया के अमीर हज़रत अहमद वली फैसल रहमानी ने इस अवसर पर जुटे कौम के लोगों की भीड़ को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही किशनगंज के पोठिया में रहमानी एजुकेशनल ट्रस्ट के अंतर्गत एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जायेगा।

इस बाबत जमीन सम्वन्धित उत्पन्न हुई मिसाइल के जल्द ही दूर होने की उम्मीदें उन्होंने जताई और कहा कि लगाई गई रोक के हटते ही वहां पर विशाल मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।