प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की मांग को बिहार के शिक्षा मंत्री ने संज्ञान में लिया
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की मांगों पर संज्ञान लिया और निर्देश जारी किया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षाविदों का सम्मान करें और प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं का निराकरण करें। अहमद ने निजी विद्यालयों के लिए क्यू आर कोड जारी करने, आठवीं कक्षा पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में कराने और आरटीई के अंतर्गत लंबित राशि निर्गत करने की मांग की। मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और समस्याओं के हल के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)
बिहार की निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के साथ साथ अनेक जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा निजी विद्यालयों के संचालकों को अपमानित प्रताड़ित करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग के साथ आरटीई के तहत पहले से मान्यता प्राप्त स्कूलों से आठवीं कक्षा पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में नवम वर्ग में सहजता से करने का निर्देश जारी करने और स्कूलों को शीघ्र क्यू आर कोड देने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से उनके सरकारी कार्यालय में मुलाकात किया और राज्य भर के प्राइवेट स्कूलों और उसके संचालकों की वर्तमान समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए उपरोक्त सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग किया।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा के द्वारा उपरोक्त समस्याओं को लेकर पूर्व में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को निरंतर समर्पित किए जाते रहे ज्ञापनों के आलोक में गत 16 जुलाई को पटना में बिहार के शिक्षा मंत्री से मिलकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बिहार के प्राइवेट स्कूलों की सारी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
जिस क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निजी विद्यालयों को क्यू आर कोड देने की मांग करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि किस प्रकार से ई संबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले हजारों विद्यालयों को अभी तक जिला शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी के कारण क्यू आर कोड
नहीं मिल पाने के कारण राज्य के लाखों गरीब बच्चे को आरटीई का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बिहार के शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि राज्य के सभी स्कूलों को शीघ्र क्यू आर कोड उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चे आरटीई का लाभ उठा सकें।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री को कहा है कि आरटीई के तहत पहले से मान्यता प्राप्त स्कूलों से आठवी पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में होता आ रहा था लेकिन , अब उन हजारों बच्चों का नामांकन नवमी में नही हो पा रहा है।
उन्होंने उक्त मुलाकात के क्रम में मंत्री से आग्रह किया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए 9 वी कक्षा में नामांकन लेने हेतू शीघ्र आदेश पारित किया जाए।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से आरटीई के अंतर्गत वर्षों से लंबित निजी विद्यालयों की बकाया राशि को भी अविलंब निर्गत कराने का पुरजोर आग्रह किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के अनुसार , शिक्षा मंत्री ने उनकी समस्त मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए विभाग के प्राइमरी डायरेक्टर मिथिलेश मिश्रा को निर्देश दिया है कि निजी विद्यालयों की समस्याओं का अविलंब हल करें।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा अपने कार्यालय में निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार की भी शिकायत की तो मंत्री ने इसे भी गंभीरता से संज्ञान में लिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि वह शिक्षाविदों के साथ सम्मान से पेश आए।
संगठन के पूर्णिया जिला प्रवक्ता राजेश कुमार झा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात और बातचीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के साथ विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाने वाला दुर्व्यवहार अतीत की बातें हो जायेगी और अधिकारीगण सम्मान से पेश आयेंगे।



