पूर्णिया लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने के बाद फिर से तीसरे चरण के चुनाव में सक्रिय हुए पप्पू यादव

29 अप्रैल को ही अपने पुश्तैनी गांव खुर्दा में कर रहे हैं अररिया मधेपुरा सुपौल संसदीय क्षेत्रों के लोगों की बैठक, जारी करेंगे चुनावी राजनीति की दिशा

पूर्णिया लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने के बाद फिर से तीसरे चरण के चुनाव में सक्रिय हुए पप्पू यादव

सीमांचल (विशाल/पिंटू/विकास)

गत 26 अप्रैल को संपन्न हुए पूर्णिया संसदीय चुनाव के मतदान के बाद से सामान्य हुए पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के बहुचर्चित निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सीमांचल से कोशी तक के क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों को तेज रफ्तार देना शुरू कर दिया है।

यूं तो पूर्णिया में मतदान की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद से ही पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रहे पप्पू यादव लगातार कोशी और सीमांचल के क्षेत्रों में हो रही शादी विवाहों में शिरकत करने लगे हैं , लेकिन , दूसरी ओर वह अपनी राजनीतिक सामाजिक संगठन को धारदार और मजबूत करते हुए आगामी 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोक सभा चुनाव की दशा और दिशा को भी तय करने में लग गए हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार , पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव आज 29 अप्रैल को अपने पुश्तैनी गांव खुर्दा में सामाजिक , राजनीतिक विषयों पर नए सिरे से विचार विमर्श करने के लिए अपने संगठन से जुड़े लोगों के साथ साथ तीसरे चरण के लोक सभा चुनाव से जुड़े लोगों की वृहत बैठक का आयोजन करेंगे।

सूत्रों के अनुसार , उक्त बैठक में पूर्णिया के अलावे उन संसदीय क्षेत्रों अररिया , मधेपुरा और सुपौल के उनके संगठन से जुड़े लोग और चुनाव में दिलचस्पी लेने वाले लोग शामिल होंगे जिन्हें तीसरे चरण के संसदीय चुनाव की दिशा और दशा को सुनिश्चित करना है।

इस संदर्भ में एक आशंका यह जताई जा रही है कि पप्पू यादव अपने गांव खुर्दा से उक्त बैठक के दौरान ही एनडीए की भाजपा जदयू के खिलाफ जनता को मतदान करने का बिगुल फूंकेंगे और इस क्रम में आम आवाम के साथ साथ सेक्युलर जमात के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे।

जानकारों के अनुसार , उक्त बैठक का उद्देश्य तीसरे चरण में होने जा रहे अररिया , मधेपुरा , सुपौल का संसदीय चुनाव है ।

जिसकी चुनावी रणनीति को तय करने के लिए पप्पू यादव ने उन सभी स्थानों के लोगों को मधेपुरा क्षेत्र के मुरलीगंज के निकटवर्ती गांव खुर्दा में बैठक के लिए बुलाया है।