जयप्रकाश सेवा संस्थान पूर्णिया के संस्थापक समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह की पूर्णिया में मनाई गई 18वीं पुण्य तिथि

पूर्णिया में जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान द्वारा संस्थान के संस्थापक, महान समाजवादी चिंतक और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नरसिंह नारायण सिंह की 18वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता गौतम वर्मा ने किया। मंत्री लेसी सिंह ने उन्हें बिहार के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बताते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन और समाजवाद को स्थापित करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने संस्थान को मजबूत बनाने में नरसिंह बाबू की सक्रिय भूमिका को याद करते हुए उनके अनुशरण को ही सच्ची श्रद्धांजलि बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक सहित कई समाजसेवियों ने अपने विचार रखे। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों एवं नरसिंह बाबू के परिवारजनों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंत में संस्था के सचिव कुमार उत्तम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

जयप्रकाश सेवा संस्थान पूर्णिया के संस्थापक समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह की पूर्णिया में मनाई गई 18वीं पुण्य तिथि

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

पूर्णिया में शनिवार को जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में महान समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता सेनानी और संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय नरसिंह नारायण सिंह की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष और बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने की।

इस कार्यक्रम का संचालन पूर्णिया के लोकप्रिय समाजसेवी अधिवक्ता गौतम वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंत्री लेसी सिंह और अधिवक्ता गौतम वर्मा सहित उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में स्वर्गीय नरसिंह बाबू को बिहार के सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानियों मे से एक बताया और कहा कि देश की आजादी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। समाजवाद को स्थापित करने में भी उनकी भूमिका अहम रही थी और इस संस्थान को मजबूती प्रदान करने का काम भी उन्होंने किए थे और इसके साथ साथ संस्था को आगे बढ़ाने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत रही थी वह कभी पीछे नहीं हटे थे । उन्होंने कहा कि हमें उनका अनुशरण करना चाहिए और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 इस मौके पर पूर्णिया के जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक सहित आलोक यादव , जयवर्धन सिंह पासवान जी आदि ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर रंजन सिंह , शंकर तंबोली , सुनील देव के अलावा स्वर्गीय नरसिंह बाबू के परिवार के विनायक मनु रामचंद्र सिंह , दिवाकर सिंह , मानस कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव कुमार उत्तम सिंह ने किया।