पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा का बड़ा कदम: पूर्णिया शहरी सुरक्षा के लिए 5 नए T.O.P. थाने की स्थापना

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय शर्मा ने शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पांच नए टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) थानों की स्थापना की है। सदर थाना, के हाट थाना, मरंगा थाना, मधुबनी थाना, और सहायक खजांची थाना के क्षेत्रों में इन टीओपी का सृजन किया गया है। एसपी शर्मा के अनुसार, हालिया ज्वैलरी शॉप लूट और सदर अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इन टीओपी के जरिए गुलाबबाग, भट्ठा बाजार, सिटी नाका, सुदीन चौक, और फणीश्वरनाथ रेणु उद्यान क्षेत्रों में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। अपराधी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पहले से मौजूद नाकों को प्रोन्नत कर टीओपी के रूप में विकसित किया गया है। एसपी शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों पर सीधी नकेल कसने और अपराध रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा का बड़ा कदम: पूर्णिया शहरी सुरक्षा के लिए 5 नए T.O.P. थाने की स्थापना

सीमांचल  ( अशोक/विशाल )

पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पूर्णिया जिले के शहरी क्षेत्रों के सदर थाना , के० हाट थाना , सहायक खजांची थाना , मरंगा थाना , मधुबनी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत के क्षेत्रों में सहित एक अतिरिक्त फणीश्वरनाथ रेणु नामक पांच नए टी ओ पी थानों का सृजन किया है।

पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के अनुसार , आपराधिक गतिविधियों व क्रियाकलापों की रोकथाम सहित अपराध पर पूर्ण रूपेण लगाम लगाने और अपराधकृत्यों में संलिप्त रहने वाले अपराधकर्मियों पर सतत निगरानी रखने हेतु पूर्व से कार्यरत नाका को टी ओ पी के रूप में प्रोन्नत कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , ऐसी कार्रवाई पूर्व में पूर्णिया शहर स्थित एक ज्वैलरी शॉप शो रूम में हुई लूट की घटना के मद्देनजर की गई है और दूसरी ओर पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले बेशुमार मरीजों की संख्या के आलोक में उनकी सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त नया टी ओ पी की स्थापना फणीश्वरनाथ रेणु उद्यान में कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार , गुलाबबाग नाका में नव स्थापित टी ओ पी के क्षेत्र में गुलाबबाग मंडी , हांसदा रोड , पोलोग्राम , सोनौली चौक एरिया , गुंडाचौक , बागेश्वरी स्थान , सरदार टोला और ऐना महल होंगे।

पूर्णिया सिटी नाका में स्थापित टी ओ पी के क्षेत्र में चिमनी बाजार , बोतल चौक , चांदनी चौक , पुरणदेवी  , लालबाग , जाफरीबाद , कसबा रोड और गुरूद्वारा रोड होंगे।

भट्ठा बाजार टी ओ पी के क्षेत्र में भट्ठा बाजार , जिला स्कूल रोड , झंडा चौक , कालीबाड़ी चौक , आर एन साव चौक , लखन चौक , रजनी चौक , चित्रवाणी रोड और खीरू चौक होंगे।

जबकि सुदीन चौक टी ओ पी के क्षेत्र में ततमा टोली , सुदीन चौक , लाइन बस्ती , शिवनगर , नेवालाल चौक , बसंत बिहार , शक्तिनगर , शिवशक्ति नगर , पंचवटी कॉलोनी , आनंद कॉलोनी और छठ पोखर होंगे। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार , फणीश्वरनाथ रेणु उद्यान टी ओ पी शहर के अतिरिक्त टी ओ पी के रूप में कार्यरत रहेगा।