पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सहित देशवासियों को दी दशहरा दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएं

पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका ने अपने गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र सहित देश भर की जनता को दशहरा दीपावली एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सहित देशवासियों को दी दशहरा दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएं

सीमांचल  ( पिंटू / विकास )

पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक विजय खेमका ने अपने गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र सहित देश भर की जनता को दशहरा दीपावली एवं छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी |

विद्यायक ने हरियाणा विधानसभा में भाजपा के ऐतिहासिक एवं हैट्रिक जीत के लिए हरियाणा की जनता तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई दी | उक्त अवसर पर इंडिया गठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए विधायक विजय खेमका ने कहा कि पशुओं के चारा का बड़े पैमाने पर घोटाला करने वाले और बेरोजगारों से जमीन लेकर नौकरी देने वाले परिवारवादी- वंशवादी, संविधान-सनातन-देवी देवताओं का अपमान करने वाले, तुष्टीकरण के पोषक इंडी गठबंधन के नेताओं का देश में पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है | एससी एसटी और ओबीसी विरोधी कांग्रेस पार्टी को हरियाणा के किसान जवान पहलवान ने धूल चटाने काम किया है | पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि देश में मोदी के विकास की आंधी के साथ अपना बिहार  विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है |

 खेमका ने कहा कि 2015 से मैंने पूर्णिया के विकास के लिए बतौर विधायक बिहार विधानसभा के सदन में लगातार आवाज उठाया है जिसके कारण एनडीए की सरकार द्वारा पूर्णिया में काफी काम कराया गया है | विधायक ने कहा कि पूर्णिया में आधुनिक खादी मॉल का शुभारंभ जनवरी में होगा तथा शहर में 10 एकड़ जमीन पर नगर वन का निर्माण किया जायेगा | पूर्णिया को सीएनजी की 50 आधुनिक लग्जरी बस दी गयी है तथा 38 करोड़ की राशि से शहर में अत्याधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण होगा | शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल तो बिछ ही चुका है और बिजली पानी की भी सुविधा सभी जगह उपलब्ध करा दी गई है तो अब इस पूर्णिया के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पीट निर्माण की योजना स्वीकृति की प्रक्रिया में है |

विधायक विजय खेमका ने कहा कि जोगबनी स्टेशन पर वाशिंग पीट का निर्माण पूरा होते ही लंबी दूरी की सुपरफास्ट गाड़ियों का परिचालन भी शुरू होगा |

उन्होंने बताया कि चुनापुर हवाई अड्डा के बाउंड्रीवाल का टेंडर हो गया है शीघ्र हवाई यात्रा प्रारंभ होगी|

विधायक ने कहा कि पूर्णिया मेडिकल, गारमेंट, फ़ूडग्रेन,  एजुकेशन एवं ऑटोमोबाईल का हब है | अब इसे पर्यटन एवं उद्योग का हब बनाया जायेगा | विधायक ने कहा कि सभी स्वीकृत एवं प्रक्रियाधीन योजनाओं को जमीन पर उतारना तथा पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है | विधायक ने सभी पत्रकारों को भी दशहरा , दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और सबों का मुंह मीठा कराया।