ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने एसएसबी जवानों को राखी बांध दिलाई हिफाजत की शपथ

रक्षा बंधन के अवसर पर, ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक एसएसबी के जवानों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई। 19 अगस्त को, ग्रीन पूर्णिया की महिलाएं कोढ़ा स्थित एसएसबी कार्यालय पहुंचीं और वहां तैनात अधिकारियों व जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और प्यार प्रकट किया। समाजसेवी डॉ. ए के गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इन जवानों के परिवार देश की सीमा पर तैनात रहते हुए हमारी सुरक्षा करते हैं, इसलिए वे हमारे परिवार की तरह हैं। ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने रक्षा बंधन के इस पर्व पर जवानों को बहनों का प्यार देने की कोशिश की, जो सीमाओं पर दिन-रात देश की सेवा में लगे हुए हैं।

ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने एसएसबी जवानों को राखी बांध दिलाई हिफाजत की शपथ

सीमांचल  (विशाल/पिंटू/विकास)

  • पूर्णिया के समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता ने ग्रीन पूर्णिया के तत्वावधान में देश के रखवालों की कलाई पर राखी बंधवाकर कहा कि सैनिकों के परिवार हम,हमेशा हैं तैयार

देश की रक्षा के लिए देश की सीमा पर तैनात रहने वाले एसएसबी के जवानों की कलाई पर ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने उत्साहपूर्ण माहौल में राखी बांधी।

रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं ने एसएसबी के जवानों की कलाई पर न केवल राष्ट्र की सुरक्षा के लिए राखी बांधा, बल्कि , बहनों की हिफाजत की भी शपथ दिलाकर उनकी कलाई पर उत्साहपूर्वक राखी बांधा।

प्रत्येक साल की भांति इस बार भी सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्यौहार के मौके पर ग्रीन पूर्णिया की महिलाओ ने कोढ़ा स्थित एसएसबी कार्यालय पहुंच कर वहां पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों और जवानों की कलाई पर राखी बांधी।

 रक्षा बंधन पर जवानों को राखी बांधने पहुंची महिलाओं ने बताया कि एसएसबी के जो जवान हमारी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं, वे यहां अपना घर परिवार और सारे रिश्तेदारों को छोड़कर हमारी हिफाजत के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में रक्षा बंधन एक ऐसा त्योहार है जिस दिन भाई और बहन एक दूसरे से मिल कर सर्वाधिक प्यार करते हैं। भाई बहन के प्रेम वाले इस पर्व के मौके पर हम बहनें भी देश की हिफाजत में लगे अपने फौजी भाईयों को बहनों का प्यार देने में कोई कमी होने देना नहीं  चाहते हैं  , इसलिए प्यार और स्नेह के साथ हम हर साल की तरह इस बार भी देश की सुरक्षा में लगे अपने फौजी भाईयों को राखी बांधे हैं।

रक्षा बंधन त्यौहार के इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं को लेकर कोढ़ा एसएसबी कार्यालय पहुंचे ग्रीन पूर्णिया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सह निदेशक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (ए के गुप्ता) ने बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा में लगे जवान चूंकि अपने समस्त स्वजनों और रिश्तेदारों को छोड़कर काफी दूर में दिन रात देश की सेवा करते रहते हैं तो ऐसे में ये सैनिक जहां सेवारत रहते हैं वहां के लोग ही उन सैनिकों के परिवार बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम परिवार वालों का भी फर्ज बनता है कि उन सभी सैनिकों के बीच अपने घर के हरेक सदस्य को साथ लेकर जाएं और यह त्यौहार मनाएं और एक-दूसरे के साथ आनंद के क्षणों को साझा करें।

ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता ने अपनी इस जिम्मेदारी को समझते हुए ग्रीन पूर्णिया की महिलाओं को साथ लेकर अपने फौजी भाईयों के बीच पहुंचे और फौजी भाईयों की कलाइयों पर राखी बंधवाए। उन्होंने कहा कि ग्रीन पूर्णिया की महिलाएं आने वाले अगले सभी वर्षों में भी राखी का त्यौहार एसएसबी के फौजी जवानों के साथ मनाएंगी।