पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस का कहर अपराधियों पर जारी
पूर्णिया पुलिस ने एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़हड़ा थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 388 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने की मशीनें, और बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री बरामद की। साथ ही, एक अपराधी शेखर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में पुलिस टीम, स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार और जिला खुफिया इकाई (DIU) के तालमेल ने अहम भूमिका निभाई। एसपी शर्मा ने टीम के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस सफल ऑपरेशन से अपराधियों में खलबली मच गई है, और पूर्णिया पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।
![पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस का कहर अपराधियों पर जारी](https://biharmanthan.com/uploads/images/2024/11/image_750x_6749c743a7c51.jpg)
(सीमांचल से विशाल/पिंटू/विकास)
- "पूर्णिया पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: मिनी गन फैक्ट्री पर छापा"
- "एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई"
- "बड़हड़ा में अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस की बड़ी सफलता"
- "पूर्णिया पुलिस का ऑपरेशन: हथियार, कारतूस और सामग्री जब्त"
- "गुनाह के खिलाफ पूर्णिया पुलिस का अभियान जारी"
अपराध नियंत्रण की दिशा में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में पूर्णिया जिले की पुलिस धुंआधार धड़पकड़ की कार्रवाई करके उपलब्धि पर उपलब्धि हासिल करती जा रही है और संपूर्ण पूर्णिया जिले के अपराधी तत्वों में हड़कंप मचना शुरू हो गया है।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम ने 28 नवंबर को जिले की बड़हाड़ा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ा और वहां से 388 पीस जिंदा कारतूस , 6 पीस खोखा , 3 लाख 68 हजार रूपया , 3 हैंड ड्रील मशीन , 2 मोबाइल फोन , 5 पीस प्रेसर पाईप , 1 पीस लोहा काटने की आड़ी , 1 पीस स्क्रू ड्राइवर , 1 पीस हथौड़ी , 2 पीस छेनी , 2 पीस लोहा का बैरल , 1 ड्रिल मशीन , 1 ग्रैंडर मशीन , 10 डीलिंग मशीन , 40 हेक्सा ब्लेड , 1 लोहा का सरसी , 15 लोहे का रिंच , 8 लोहे की रेती , 2 भी एस मशीन , 6 लोहे की पत्ती और 1 लोहे का बैरल सहित संबंधित अपराधी शेखर प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया और गहन पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस रिकॉर्ड उदभेदन , बरामदगी सह गिरफ्तारी में कामयाब हुई बड़हरा थाना की पुलिस सहित डी आई यू की टीम के सहयोग की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि वहां की थाना की पुलिस और डिस्ट्रिक्ट खुफिया एजेंसी डी आई यू के बीच तालमेल , सामंजस्य , समन्वय के साथ साथ सबों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत ही पूर्णिया जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में पुलिस को ऐसे उदभेदन में सफलता हासिल हुई।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारियों के रूप में विलट पासवान , रंजन कुमार सहित कई चौकीदार और दफादार शामिल रहे।