विकासशील कार्य शैली से आने वाले समय में भारतीय राजनीति के क्षितिज पर आसीन होंगे सीमांचल के हर दिल अजीज नेता डॉ दिलीप जायसवाल
डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सीमांचल क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए समर्पित हैं। उन्होंने पूर्णिया में अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनल और अररिया में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाई। सीमांचल में सड़क, पुल और रेलवे परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपये मंजूर कराए। किशनगंज में औद्योगिक निवेश को भी बढ़ावा दिया। पूर्णिया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी विकासशील कार्यशैली उन्हें भारतीय राजनीति के शीर्ष पर पहुंचाएगी और पूरे देश को इसका लाभ मिलेगा।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सीमांचल के किशनगंज अररिया पूर्णिया जिले के विधान पार्षद सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने अपने अथक प्रयासों से न सिर्फ अपने विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र वल्कि सम्पूर्ण सीमांचल के जिलों में एनडीए की बिहार सरकार के बैनर तले विकास योजनाओं की आंधी बहा दी है।
आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सीमांचल क्षेत्र में एनडीए की ज्यादा से ज्यादा विधान सभा क्षेत्रों की सीटों पर जीत हासिल करने की जुगत में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर सीमांचल के क्षेत्रों में विकास की ऐतिहासिक आंधी बहायी है।
पूर्णिया जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष एवं डॉ दिलीप जायसवाल के सबसे बड़े प्रशंसक समर्थक मुखिया शमशाद आलम ने कहा कि इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले पूर्णिया सहित सम्पूर्ण सीमांचल वासियों की हित के लिए पूर्णिया में अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय बस सर्विस टर्मिनल की स्थापना के लिए 56 करोड़ रूपये से अधिक की योजना को मंत्रिमंडल से स्वीकृत कराया और उसके साथ साथ सीमांचल के अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थापना की स्वीकृति मुख्यमंत्री के साथ मिलकर मंत्रिमंडल से कराया और प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस मद में की गई घोषणा को साकार कराया।
उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के विपरीत अब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की नई स्वीकृति मंत्रिमंडल से करा कर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार प्रदेश को राष्ट्रीय क्षितिज पर आसीन कराने का काम किया है तो इससे सीमांचल के बेरोजगारों में नौकरी मिलने की आस बलबती हुई है और उसके इतर मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं को मंत्रिमंडल से स्वीकृत कराने में दिलीप जायसवाल की बड़ी भूमिका रही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुकुल सीमांचल के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में बायपास सड़क के निर्माण के लिए 3958 .78 लाख रूपये , महानंदा पुल के लिए 6181 . 48 लाख रूपये , असुरा घाट व निशंद्रा घाट के बीच पुल निर्माण के लिए 4825 . 56 लाख रूपये के आवंटन की स्वीकृति मंत्रिमंडल से उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर करा दिया है।
मुखिया संघ के पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह बायसी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी नेता शमशाद आलम ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री सह किशनगंज अररिया और पूर्णिया के विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि सीमांचल का चप्पा चप्पा उनकी विकासोन्मुखी कार्य शैली का शुक्रगुजार रहेगा ।
उन्होंने प्रसन्नता जताई कि उनके अथक प्रयासों से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बिहार सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 217 करोड़ 56 लाख 49 हजार रूपए के निजी पूंजी निवेश एवं वित्तीय प्रोत्साहन को मंत्रिमंडल से स्वीकृत कराने का काम किया है।
मुखिया शमशाद आलम के अनुसार , सीमांचल भर में एक मात्र सर्वप्रिय और सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित हो चुके विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि कास्ट शेयरिंग के आधार पर अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज बथनाहा स्टेशन के बीच कटिहार जोगबनी रेल खंड पर सड़क ऊपरी पुल आर ओ बी निर्माण के लिए 1 सौ 15 करोड़ 64 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली।
वहीं , दूसरी ओर कटिहार जिले के कटिहार में संतोषी चौक से साहेब पाड़ा चौक तक के लिए 193 . 65 करोड़ रूपये की लागत वाली फ्लाई ओवर सड़क निर्माण की स्वीकृति भी मंत्रिमंडल से मिली।
61 करोड़ 81 लाख 48 हजार रूपए की लागत से बनने वाली महानंदा नदी के 42 वें किलो मीटर में उच्च स्तरीय आर सी सी पुल निर्माण की स्वीकृति मिली।
पूर्णिया जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने मानवता के सबसे बड़े सेवक के रूप में सीमांचल वासियों के दिलों पर राज करने वाले हर दिल अजीज नेता विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि इसी तरह की कार्यशैली और जन सेवा को लेकर मिलने वाली जनता की दुआओं से वे दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए आने वाले अगले समय में भारतीय राजनीति के क्षितिज पर आसीन होंगे और उनकी विकासोन्मुखी कार्यशैली का लाभ संपूर्ण भारत उठाएगा।