सिखों की भलाई की उम्मीदें पाले सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने फिर की नीतीश से फरियाद
तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष और सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बिहार सरकार से सिखों को अल्पसंख्यक जाति प्रमाणपत्र देने और सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिख समाज को शिक्षा, औद्योगिक लोन, भूमि सुरक्षा और सरकारी प्रतिनिधित्व से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिखों को विभिन्न आयोगों, बोर्डों और कमिटियों में सम्मानपूर्वक स्थान देने की अपील की, ताकि सिख समाज की समस्याओं का समाधान हो सके और उन्हें उनका हक़ मिल सके।

सीमांचल(अशोक/विशाल)
तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सह सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बिहार की एनडीए सरकार से सिखों को सम्मान , समान अधिकार और लाभ प्रदान करने की मांग की है।
बिहार की सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों के जरिये अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की कोशिशें करते हुए तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सह सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि बिहार में एक ओर जहां सभी वर्गों के कल्याण के कार्य बेरोटोक जारी हैं वहीं दूसरी ओर बिहार के सिख समाज को बिहार सरकार द्वारा संचालित कई जरूरी योजनाओं के लाभ से लगातार वंचित रखा जा रहा है और इस वजह से सिख समाज की समस्याएं दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।
विभिन्न जनप्रतिनिधियों के ज़रिए अपनी प्रमुख मांगों को सरकार तक भिजवाने की कोशिश करते हुए उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक कोटे में रहने के बावजूद भी बिहार में सिख समाज को अल्पसंख्यक हित की सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि बिहार के सिख समाज को जाति प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है और न सिख जाति को किसी एनेक्सर कोटे में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस कारण बिहार में सिख समाज के पढ़ने लिखने वाले बच्चों को अल्पसंख्यक कल्याण की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा है कि बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक ने सिख समाज को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दे रखा है लेकिन बिहार में इस दर्जे के अनुकूल सिख समाज के पढ़ने लिखने वाले बच्चों को सिख जाति का जाति प्रमाणपत्र और अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाणपत्र हासिल नहीं कराया जा रहा है , जिसके दंश से बिहार के समस्त सिख समाज में निराशा फैली हुई है और वे सरकार से सिख समाज का भला कराने की मांग लगातार करते आ रहे हैं।
सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा कि इस क्रम में सिखों के बेहतर भविष्य के लिए सिखों को औद्योगिक लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की जरूरत है तो दूसरी ओर सिखों की नानक शाही संगत की जमीनों की अवैध कब्जाधारी भू माफियाओं से सुरक्षा कराने की भी सख्त जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस बाबत बिहार सरकार और सदन में सबसे पहले सिखों के प्रतिनिधित्व स्थापित करने की सख्त जरूरत है।
सरदार लखविंदर सिंह लक्खा के अनुसार , इस क्रम में किसी भी सिख प्रतिनिधि को एम एल सी मनोनीत करके बिहार के सिख समाज की समस्याओं के समाधान की राह प्रशस्त की जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की इच्छा शक्ति के बूते सिख समाज के प्रतिनिधि को सरकार के आयोगों , बोर्डों और विकासशील कमिटियों में भी बतौर उपाध्यक्ष या सदस्य मनोनीत करने से भी सिखों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है।
सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए गुहार लगाया है कि वह अविलंब बिहार की विभिन्न शासन व्यवस्था में बतौर मनोनीत प्रतिनिधि सिखों को सम्मानपूर्वक शामिल करें।