महानंदा बेसिन योजना "बांध रोको" आंदोलन की फिर से शानदार शुरुआत
बायसी में एक साल बाद फिर से "बांध रोको आंदोलन" की शुरुआत हुई, जिसमें महानंदा बेसिन योजना के तहत बनाए जा रहे बांध का विरोध किया गया। आंदोलन का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक हाजी अब्दुस सुब्हान और कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बांध के निर्माण से पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के 10 हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि प्रभावित होगी, जिससे किसानों की आजीविका संकट में आ जाएगी। सभा में पप्पू यादव, अख्तरूल ईमान और इजहार असफी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और केंद्र व राज्य सरकार से गलत डिजाइनिंग को रोकने की मांग की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समाधान नहीं निकाला, तो यह आंदोलन दिल्ली की संसद तक पहुंचेगा। जनता ने अपनी जमीन बचाने के लिए अंतिम संघर्ष तक डटे रहने का संकल्प लिया।

सीमांचल (अशोक/विशाल)
पिछले वर्ष की जनवरी के बाद इस रविवार को एक बार फिर से किशनगंज संसदीय क्षेत्र एवं आसपास के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पूर्णिया जिले के बायसी विधान सभा क्षेत्र के मुख्यालय बायसी के चरैया मैदान से बांध रोको आंदोलन का पुरजोर आगाज़ किया और सभी ने महानंदा बेसिन योजनांतर्गत बनाए जा रहे बांध को रोककर नदियों के बहाव स्थल से सटे खाली क्षेत्र में ही दीवाल बनाने अथवा बांध बनाने की मांग केंद्र और राज्य सरकारों से करते हुए निर्माण के डिजाईन में एक किलोमीटर के क्षेत्रफल लिए जाने का पुरजोर विरोध किया।
बांध रोको संघर्ष समिति के संयोजक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बायसी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान की सूर में सुर मिलाते हुए स्थानीय किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने इस आंदोलन में शामिल हुई जनता की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए वायदा किया कि इस मामले पर वह संसद में तब तक अपनी आवाजें उठाते रहेंगे जब तक केंद्र और राज्य की सरकार यह नहीं मान लेती है कि महानंदा बेसिन योजनांतर्गत डिजाइनिंग करने में विशेषज्ञों ने भूल की है और वे उक्त भूल को सुधारेंगे।
किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने इस महती सभा में खुले तौर पर बताया कि वर्तमान डिजाइनिंग के आधार पर बांध का निर्माण होने से पूर्णिया अररिया किशनगंज और कटिहार जिले के किसानों को अकारण 10 हजार एकड़ से अधिक जमीनों से हाथ धोना पड़ेगा और उक्त जमीनों से संबंधित किसानों के समक्ष रोजी रोटी की समस्याएं पैदा हो जायेगी।
पप्पू यादव अख्तरूल ईमान और इजहार असफी ने भी बांध रोको आंदोलन की सभा में शिरकत किया।
किशनगंज जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक हाजी इजहार असफी , पूर्णिया जिले के अमौर विधान सभा क्षेत्र के एमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी शिरकत किए और उपस्थित जन समूह को हर पल साथ निभाने का वायदा करते हुए ऐलान किया कि केंद्र और राज्य की सरकार महानंदा बेसिन योजना के नाम पर गलत डिजाइनिंग के आधार पर बांध निर्माण कार्य रोक दे अन्यथा यह संघर्ष बायसी से लेकर दिल्ली की संसद तक जा पहुंचेगा।
बांध रोको आंदोलन के संयोजक सह बायसी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान , स्थानीय कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद , स्थानीय राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने जनता को आहवान किया कि वे महानंदा बेसिन योजना के नाम पर सरकार द्वारा किसानों की खेतिहर जमीन की बर्बादी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपनी जमीनें बचाने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्षशील रहेंगे।