पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव की राजद में प्रवेश करने की आहट से सीमांचल हुआ उत्साहित

बिहार की राजनीति में कुछ अरसा पहले समाजवादी विचारधारा की राजनीति की मजबूती के लिए सत्ता सुख का त्याग कर स्वर्गीय नेता कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने अभी अभी राजद नेता तेजस्वी यादव के हाथों को बिहार में मजबूत करने के लिए अपने बिहार भर के कार्यकर्ताओं, समर्थकों, सहयोगियों के साथ राजद में शामिल होने की जो घोषणा की है , उस खबर को जानकर राज्य भर में फैले देवेन्द्र यादव के कार्यकर्ताओं समर्थकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव की राजद में प्रवेश करने की आहट से सीमांचल हुआ उत्साहित

सीमांचल(विशाल/पिन्टू/विकास)

बिहार में जानेमाने समाजवादी नेता के रूप में लोकप्रियता प्राप्त पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव की उक्त घोषणा की भी लोगबाग सराहना कर रहे हैं , जिसमें उन्होंने कहा है कि आगामी 23 मार्च को समाजवादी नेता लोहिया जी के जन्मदिवस पर न सिर्फ वह और उनके राज्य भर के कार्यकर्ता व समर्थक गण राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे बल्कि उसी क्षण वह अपनी पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक का भी राजद में विलय  कर देंगें ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव पूर्व में मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे और पिछले बिहार विधानसभा आम चुनाव के दौरान बिहार में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार उतारने से समाजवादी पार्टी के इन्कार किये जाने के कारण वह समाजवादी पार्टी से स्वयं को दरकिनार कर लिए थे और समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक नामक एक नया राजनैतिक दल कायम कर लिये थे जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी वह स्वयं ही थे।

अब वह राजद की सदस्यता ग्रहण करते समय ही अपनी इस राजनीतिक दल का राजद में ही विलय कर देंगे और उनकी घोषणा के अनुसार , अब वह बिहार में धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए राजद के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने में जीजान से भिड़ जाएंगे ।

बिहार में राजद की राजनीति को मजबूती प्रदान करने के लिए अग्रसर हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव बिहार की राजनीति में किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे हैं और कर्पूरीनीत समाजवादी विचारधारा की मजबूती के लिए केंद्रीय मंत्री के पद से उनके द्वारा दिये गए त्यागपत्र के कारण वह बिहार की राजनीति में त्याग की प्रतिमूर्ति के रूप में लगातार स्थापित रहे।

सीमांचल के सभी जिलों में देवेन्द्र यादव के कार्यकर्ताओं , समर्थकों व सहयोगियों की सक्रियता लगातार बरकरार रही है और देवेन्द्र यादव के नये कदम की सराहना चहुओर की जा रही है।

पूर्णिया जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव के सिद्धांतों के उपासक व उनके संगठन के नेतृत्वकर्ता रहते आ रहे नेता धीरेन्द्र यादव के अनुसार , सीमांचल के चारो जिले में अब राजद की वास्तविक बयार बहेगी और किसी भी कीमत पर अब राजद और राज्य की धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर होने नहीं दी जाएगी।

धीरेंद्र यादव ने बताया कि 23 मार्च के दिन लोहिया जी की जयंती के अवसर पर बिहार में राजद की जो बयार बहेगी , उसके झोंके से ही जनविरोधी एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी ।