भावी बिहार अल्पसंख्यक आयोग में सिख समाज को प्रतिनिधित्व हांसिल होने की लगी है आस

समाज के प्रतिनिधि सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को आयोग में शामिल कराने की उठ रही मांग

भावी बिहार अल्पसंख्यक आयोग में सिख समाज को प्रतिनिधित्व हांसिल होने की लगी है आस

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

बिहार के सिख समाज में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग में प्रतिनिधित्व हांसिल करने की चाहत तेजी से उफान खा रही है और बिहार के सिख समाज की मांग है कि उनके समाज के हित की लड़ाई लड़ते रहने वाले क्रांतिकारी सिख प्रतिनिधि सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बिहार सरकार के प्रस्तावित अल्पसंख्यक आयोग में बतौर उपाध्यक्ष शामिल किया जाए।

तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के उपाध्यक्ष सह सिख धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमैन सह सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी बिहार के उपाध्यक्ष सह किशनगंज गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेसिडेंट सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने भी इस मद में कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने समाज के शिष्टमंडल के साथ जाकर गुहार लगाई है और सिख समाज को पूरी उम्मीद है कि इस बार बिहार सरकार द्वारा गठित किए जाने वाले अल्पसंख्यक आयोग में सिख समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान कराया जाएगा।

इस बाबत पूछे जाने पर एक भेंट के दौरान सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि बिहार के संपूर्ण सिख समाज की आस्था एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कायम है।

उन्होंने बताया कि उनके समाज को समय समय पर भरपूर सहायता पहुंचाते रहने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से भी इस मद में गुहार लगाई गई है और भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने बिहार के सिख समाज के उत्थान की दिशा में सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को समुचित सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व से ही सिक्ख समाज के बीच अति लोकप्रिय रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के द्वारा दिए गए आश्वासन के आलोक में बिहार के सिख समाज काफी उत्साहित हुए हैं और पूरे भरोसे में हैं कि इस बार के अल्पसंख्यक आयोग में बेहतर पद से सिख समाज को नवाजा जाएगा।