मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत की आवश्यकता पर मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की शिवहर लोक सभा क्षेत्र की जनता से भावुक अपील

मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रेस मीडिया के माध्यम से शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जनता से भावुक अपील की कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का दस साल का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखने योग्य है, जिसमें देश में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने वैश्य समाज से आग्रह किया कि वे टिकट की चिंता किए बिना प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। विपक्ष को दिशाहीन और अहंकारी गठबंधन बताते हुए जनता को सावधान रहने की सलाह भी दी।

मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के लिए बहुमत की आवश्यकता पर मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल की शिवहर लोक सभा क्षेत्र की जनता से भावुक अपील

- प्रेस मीडिया के जरिए मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने शिवहर लोक सभा क्षेत्र की जनता से की भावुक अपील कि मोदी जी के तीसरे टर्म के लिए बहुमत की सख्त जरूरत

- कहा कि स्वर्ण अक्षरों से लिखने लायक रहा मोदी जी के दस साल का कार्यकाल जिसमें देश के किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी

- कहा कि टिकट की चिंता से मुक्त हो कर वैश्य समाज साधे अपना पीएम बनाने का लक्ष्य

- विपक्ष को दिशाहीन घमंडिया गठबंधन बताते हुए सावधान रहने की सलाह दी

सीमांचल  (अशोक/विशाल)

 जातिवादी मानसिकता की राजनीति से परे हटकर सीमांचल में हिंदू मुस्लिम की गंगा यमुना तहजीब को परंपरागत तरीके से सहेज कर क्षेत्र की राजनीति में अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री एवं सीमांचल में पूर्णिया किशनगंज अररिया जैसे बिहार के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल क्षेत्र से तीसरे टर्म के निर्वाचित विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की है कि वे इस बार के चुनावी महाभारत में अब किसी भी किंतु परंतु की पेंच में न फंसे और टिकट को लेकर उत्पन्न अपनी नाराजगी को भुलाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी सारी ताकतें झोंक दें।क्योंकि कौरव और पांडव के बीच की चुनावी लड़ाई अब शुरू है और सभी को जानकारी है कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए पूर्ण बहुमत की सख्त जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को किसी की जाति और इधर उधर देखने की जगह सिर्फ अपने लक्ष्य की ओर देखनी चाहिए कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं सीमांचल के अति लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने प्रेस मीडिया के जरिए शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त बहुसंख्यक वैश्य समाज की जनता से अपील करते हुए कहा कि तमाम वैश्यों को गौरव महसूस करना चाहिए कि उनके देश का राजा मोदी जी ही वैश्य हैं और उस पर तुर्रा यह कि राजा के सेनापति रूपी गृह मंत्री भी वैश्य ही हैं तो फिर शिवहर की पुरानी परंपरागत वैश्य सांसद की सीट को सिर्फ अपनी हल्की नाराजगी के कारण विपक्ष की झोली में झोंकना कैसे उचित होगा।

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने अपने वैश्य समाज की जनता को समझाने का प्रयास करते हुए बताया कि पार्टी का फैसला पूरे सुझबुझ के साथ पूरे देश लेबल पर होता है जिसमें सबका साथ सबका विकास की नीति का भी ख्याल रखा जाता है।

उन्होंने शिवहर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त जनता से मीडिया के जरिए अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी बहकावे में नहीं आएं और एकजुट होकर शिवहर में तीर को वोट दें ताकि मोदी जी को तीसरे टर्म का पीएम  बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने अपने स्वजातीय वैश्य समाज को देश की दिशाहीन विपक्ष घमंडिया गठबंधन से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि वह घमंडिया गठबंधन बेशर्मी से प्रचार कर रही है कि वह सालाना या छमाही प्रधानमंत्री बनाएगी अर्थात स्पष्ट दिशाहीन राजनीति का आगाज करेगी।

उन्होंने बिहार की कांग्रेस और राजद को अपने निर्वाचन क्षेत्र सीमांचल की भाईचारगी और गंगा जमुनी तहजीब का आंकलन करने का न्यौता देते हुए कहा कि तमाम अफवाहों की सुनियोजित राजनीति को धता बताते हुए मोदी जी ने देश की जनता को दिखा दिया कि उनके दो टर्म यानि दस साल के शासनकाल में किसी भी हिस्से में कोई नफरत की लड़ाई नहीं हुई और इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी जी के दस साल का शासन काल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला कार्यकाल रहा ।

अपने चिर परिचित स्वर में उन्होंने शिवहर के बहुसंख्यक वैश्य समाज को गाकर सुनाया कि नफरत के नाम पर न सियासत के नामपर , हम वोट मांगते हैं मुहब्बत के नाम पर , इंसानियत के नाम पर और मानवता के नाम पर। उन्होंने शिवहर से जदयू की प्रत्याशी लवली आनंद को जिताने की पुरजोर अपील की।