मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर
मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर
परवेज़ आलम ( फुलवारी शरीफ )
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इमारते शरिया द्वारा संचालित मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल परिसर में आमजनों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। अस्पताल के सेक्रेटरी मौलाना सोहैल अहमद नदवी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने सरकार द्वारा दिये गये कोरोना गाइड़लाइन का पालन करने के साथ–साथ दूसरों को भी जागरूक करने की नसीहत दी। इस मौके पर ड़ेंटल सर्जन ड़ॉ. यासिर हबीब‚ शिशु रोग स्पेशलिस्ट ड़ॉ. तकी इमाम‚ महिला रोग विशेषज्ञ ड़ॉ. नुसरत यास्मीन‚ अस्पताल प्रशासक फैयाज इकबाल आदि मौजूद थे॥।