पूर्णिया की संसदीय सीट को कब्जाने के लिए बीजेपी ने चली बड़ी चाल

पूर्व कांग्रेस नेत्री सह वर्तमान डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता को किया बीजेपी में शामिल

पूर्णिया की संसदीय सीट को कब्जाने के लिए बीजेपी ने चली बड़ी चाल

सीमांचल (अशोक कुमार)

कांग्रेस की राजनीति के प्लेटफार्म से संपूर्ण पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता का पताका फहराकर पिछले पूर्णिया नगर निगम के चुनाव में डिप्टी मेयर के पद पर अपनी समाजसेवी पत्नी पल्लवी गुप्ता को अपार मतों की ताकत से आसीन कराने वाले युवा दिलों की धड़कन अरविंद कुमार साह भोला ने पिछले दिनों राजनीति की बड़ी चाल को चलते हुए अपनी डिप्टी मेयर ने पत्नी पल्लवी गुप्ता के साथ कांग्रेस को तिलांजलि देकर पूर्णिया में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और घोषणा कर दिया कि आने वाले अगले लोकसभा चुनाव में उनकी डिप्टी मेयर पत्नी पल्लवी गुप्ता भाजपा के बैनर तले पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगी और सिटिंग जदयू सांसद संतोष कुशवाहा को परास्त कर पूर्णिया से भाजपा का झंडा बुलंद करेंगे।

अरविंद कुमार साह भोला की उक्त घोषणा और पल्लवी गुप्ता जैसी सुझबुझ वाली परिपक्व महिला राजनीतिज्ञ की आगामी लोकसभा चुनाव में होने वाली धमक की खबर से पूर्णिया संसदीय क्षेत्र की राजनीति में भूचाल पैदा हो गया है क्योंकि 

प्रारंभ से ही कांग्रेसी मिजाज से ओतप्रोत रहने वाले पूर्णिया संसदीय क्षेत्र को कब्जा करने की जो ललक भाजपा में उत्पन्न होती आई है उसकी पूर्ति भाजपा ने पूर्णिया में उन्हीं उम्मीदवारों के चेहरे बिछाकर करने की आदी हो गई है जो चेहरा पूर्व में वर्षों कांग्रेसी रहने के बाद चुनावी राजनीति के तहत भाजपा का बना दिया जाता रहा है।

पूर्णिया की संसदीय सीट से भाजपा के पूर्व सांसद रह चुके उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह भी पूर्व में कांग्रेसी थे और उनकी स्वर्गवासी माता माधुरी सिंह कांग्रेस की पूर्णिया सांसद रह चुकी थीं।

कालांतर में चुनावी ख्वाहिशों के अंतर्गत भाजपा ने कांग्रेस से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को भाजपा में घसीट लाया था और भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान की बाजी जिताकर संसद भवन पहुंचा दिया था।

बताया जाता है कि कांग्रेसी खेमा से नेता को भाजपा में घसीट ला कर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़वाने का बड़ा लाभ भाजपा को यह मिला था कि अपने नेता पप्पू सिंह की दिवानगी में पूर्णिया क्षेत्र के कांग्रेसियों का बड़े तबके ने भी पप्पू सिंह को समर्थन दे दिया था।

अब फिर उसी तर्ज पर भाजपा ने पूर्णिया संसदीय सीट को हांसिल करने के प्रयास की सोंची समझी राजनीति का आगाज किया है और इस बाबत भाजपा ने संसदीय क्षेत्र का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम माने जाने वाले  युवा सम्राट अरविंद कुमार साह भोला और उनकी डिप्टी मेयर पत्नी पल्लवी गुप्ता को मोहरा बनाकर वही लाभ लेकर जीत का पताका फहराने का जुगाड़ पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में बिठाया है।

चर्चा है कि पूर्णिया में महागठबंधन वाले जदयू के सिटिंग सांसद के विराजमान रहने के बावजूद महागठबंधन वाले दलों का ही बड़ा तबका पूर्णिया में संसदीय प्रतिनिधित्व में बदलाव का आकांक्षी है और भाजपा ने इसी बात को परख कर सुनियोजित रूप से एक बार फिर से अवसर का लाभ उठाने के लिए  अरविंद कुमार साह भोला और उनकी डिप्टी मेयर पत्नी पल्लवी गुप्ता को अपने पक्ष में घसीट लाया है।

पूर्णिया नगर निगम की डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ही आने वाले अगले लोकसभा चुनाव में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा की संभावित उम्मीदवार हैं ।

चर्चा के अनुसार , पूर्णिया की बहुसंख्यक वैश्य समाज से आने वाली पल्लवी गुप्ता को मोहरा बनाकर अगर भाजपा ने पूर्णिया की संसदीय सीट से प्रोजेक्ट कर दिया तो पूर्णिया की संसदीय सीट को वापिस पाने में महागठबंधन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा।

क्योंकि , सर्वविदित है कि पूर्णिया की संसदीय सीट पर अगला संसदीय चुनाव लड़ने के लिए न सिर्फ जदयू के सिटिंग सांसद संतोष कुशवाहा तैयारी शुरू कर दिए हैं वल्कि कांग्रेस की राजनीति की गाड़ी हांकने में लगे पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के अलावे जन अधिकार पार्टी वाले पूर्व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव भी पूर्णिया की संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने के लिए बड़ी बड़ी तैयारियां शुरू कर दिए हैं।